अभिनेता चंकी पांडे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखें’ पर बात की. अभिनेता ने बताया कि फिल्म पहले सलमान खान और आमिर खान को मिलने वाली थी. अभिनेता ने ‘आंखें’ मिलने की पीछे की कहानी को भी साझा किया.
हाल ही में रिलीज हुए शो ‘गृह लक्ष्मी’ में अभिनेता ने 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म में पहले सलमान खान और आमिर खान को कास्ट किया जाना था. अभिनेता चंकी पांडे ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से 1993 में रिलीज हुई फिल्म ‘आंखें’ पर बात की. अभिनेता ने बताया कि फिल्म पहले सलमान खान और आमिर खान को मिलने वाली थी. अभिनेता ने ‘आंखें’ मिलने की पीछे की कहानी को भी साझा किया.
चंकी ने बताया, “पहलाज निहलानी, सलमान खान और आमिर खान के साथ एक फिल्म बनाने वाले थे. लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला. राज संतोषी ने तब तक सलमान और आमिर के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ लॉन्च कर दी थी, इसलिए पहलाज ने निर्णय लिया ‘मैं उनके साथ फिल्म नहीं बना सकता, शायद मैं ऐसी ही फिल्म बनाऊं लेकिन अपने स्टाइल में और अपने हीरो के साथ’. इसके बाद उन्होंने मेरे और गोविंदा के साथ ‘आंखें’ बनाई.”
उन्होंने आगे बताया, “जब उन्होंने फिल्म शुरू की, तो वे ‘अंदाज अपना अपना’ से कुछ बड़ा और बेहतर बनाना चाहते थे. उन्होंने ‘आंखें’ बनाई. वास्तव में हमने फिल्म बहुत तेजी से बनाई. हमने पूरी फिल्म 6 महीने में पूरी कर ली, क्योंकि हम ‘अंदाज अपना अपना’ से पहले सिनेमाघरों में आना चाहते थे. यह एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा थी.”
जब उनसे फिल्म से जुड़ी उनकी सबसे प्यारी यादों के बारे में पूछा गया, तो अभिनेता ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरी सबसे प्यारी यादें गोविंदा और कादर भाई के साथ थीं, जब हमने पूरे घर के सीन्स शूट किए थे. दो बिगड़े हुए बच्चे और उनके पिता. मुझे लगता है कि वह सबसे मनोरंजक था.” अभिनेता ने बताया, “हमने जुहू बीच, गेटवे ऑफ इंडिया जैसी जगहों पर शूट किया और फिल्म में एक बंदर सुपरस्टार था. आपको बता दूं कि उसका वेतन हमसे ज़्यादा था और उसके पास 6-7 बॉडीगार्ड थे जो उसकी देखभाल करते थे.”
अभिनेता ने फिल्म को लेकर प्यार जताते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं अपने जीवन के हर साल ‘आंखें’ बनाना पसंद करूंगा. अभी मैं चश्मा पहनता हूं और मैं अपनी आंखें भी नहीं देख पाता हूं.”
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी