90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपनी शादी और पति के आसपास रहने वाले लोगों पर रिएक्शन दिया. वहीं उन्होंने बताया कि उनकी और गोविंदा की पर्सनैलिटी बहुत अलग है.
90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपनी शादी और पति के आसपास रहने वाले लोगों पर रिएक्शन दिया. वहीं उन्होंने बताया कि उनकी और गोविंदा की पर्सनैलिटी बहुत अलग है. इतना ही नहीं उन्होंने पति गोविंदा के साथ उठने बैठने वाले लोगों पर तंज कसा है और खुलासा किया कि वह उन्हें पसंद नहीं करती और उन्हें बेवकूफ नाम दिया है क्योंकि वह बकवास बातें करते हैं और चिड़चिड़ा महसूस होता है.
कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में सुनीता आहूजा कहती हैं, वह अपनी बातचीत को कम से कम रखना पसंद करती हैं और मेडिटेशन और प्रेयर जैसी अधिक एक्टिविटी पर ध्यान केंद्रित करती हैं. इसके उलट उन्होंने बताया कि गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं.” उन्होंने कहा, “वह चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठता है, और फिर वे बकवास करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है.”
आगे गोविंदा के अजीब सोने के पैटर्न पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनके पति हर रात 2:30 बजे तक जागते हैं. देर रात तक जागने की यह आदत उनके बिजी वर्किंग शेड्यूल के कारण शुरू हुई और अब यह एक नियमित दिनचर्या बन गई है. सुनीता ने बताया कि हालांकि उनका सोने का शेड्यूल अक्सर गड़बड़ रहता है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि यह कई सालों से उनकी आदत है.
गौरतलब है कि गोविंदा ने नसीब, राजा बाबू, पार्टनर, हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन और आंखें जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं 1987 में उन्होंने पत्नी सुनीता आहूजा से शादी कर ली. कपल के दो बच्चे बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
लोहे की कढ़ाई में ये 3 चीजें कभी न पकाएं, स्वाद और सेहत दोनों हो सकता है खराब
एक्शन मोड में दिल्ली सरकार, ‘शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर’ में अपग्रेड होंगे मोहल्ला क्लीनिक
राजस्थान विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस के 6 विधायक पूरे बजट सत्र के लिए निलंबित