November 24, 2024
गौतम आदाणी ने दी गांधी जयंती की शुभकामनाएं, कहा अशांत समय में उनके मूल्यों पर चिंतन की जरूरत

गौतम आदाणी ने दी गांधी जयंती की शुभकामनाएं, कहा-अशांत समय में उनके मूल्यों पर चिंतन की जरूरत​

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम आदाणी ने देश के लोगों को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर सभी से गांधी जी के मूल्यों पर चिंतन करने की अपील की.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम आदाणी ने देश के लोगों को गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर सभी से गांधी जी के मूल्यों पर चिंतन करने की अपील की.

देशभर में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है. इस खास मौके पर अदाणी ग्रुप के सीईओ गौतम आदाणी ने देश के लोगों को गांधी जयंती की शुभकामनाएं (Adani Group CEO Gautam Adani Wishes Gandhi Jaynati) दी हैं. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर कहा, “आजीवन शांति और न्याय की खोज ने गांधीजी को महात्मा बना दिया. जैसे कि हम इस अशांत समय से गुजर रहे हैं, आइए हम उनके स्थायी मूल्यों पर चिंतन करने की कोशिश करें और शांति और स्थिरता की दिशा में काम करें.

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने सभी से गांधी जी के मूल्यों को जीवन में समाहित करके शांति और स्थिरता की दिशा में काम करने की अपील की है. अपने ट्वीट के जरिए उन्होंने संदेश दिया है कि इस अशांत समय में गांधी जी के मूल्यों को जीवन में उतारकर ही शांति और स्थिरता लाई जा सकती है.

Gandhiji’s lifelong pursuit of peace and justice made him the Mahatma. As we navigate these turbulent times, let us strive to reflect his enduring values and work towards peace and stability. Happy #GandhiJayanti ?? pic.twitter.com/1R556jlBdm

— Gautam Adani (@gautam_adani) October 2, 2024NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.