घने कोहरे के कारण कोलकाता हवाई अड्डे पर 24 उड़ानें प्रभावित​

 कोलकाता हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों के अनुसार, इस सर्दी के मौसम में पहली बार हवाई अड्डे पर इतना घना कोहरा देखा गया.

कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते दृश्यता कम होने के कारण उड़ानों का परिचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इसके कारण कम से कम 24 उड़ानें प्रभावित हुईं.

कोलकाता हवाई अड्डे पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों के अनुसार, इस सर्दी के मौसम में पहली बार हवाई अड्डे पर इतना घना कोहरा देखा गया.

एनएससीबीआई हवाई अड्डे के निदेशक प्रवत रंजन बेउरिया ने बताया कि खराब दृश्यता के कारण बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के एक हेलीकॉप्टर से मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी आनंद बोस का दौरा भी रद्द कर दिया गया.

उन्होंने बताया कि कोलकाता से विभिन्न गंतव्यों के लिए 18 घरेलू और दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के प्रस्थान में भी देरी हुई और कोलकाता पहुंचने वाली चार उड़ानों को अन्य हवाई अड्डों की तरफ मोड़ दिया गया.

निदेशक ने बताया कि बुधवार को सुबह 4.18 बजे से 6.16 बजे के बीच हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन नहीं हुआ. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद सुबह 10 बजकर 22 मिनट पर संचालन पूरी तरह बहाल हो पाया.

 NDTV India – Latest 

Related Post