ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने ट्रेडमार्क ऑल-कैप्स में संदेश लिखा, ‘चीन ने गलत खेला, वे घबरा गए. एक ऐसी चीज जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते.’
अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर में एक नया मोड़ आया है. चीन ने अमेरिकी उत्पादों पर 34 फीसदी टैक्स लगा दिया है, जो अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ के जवाब में है. अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा है कि चीन घबरा गया है और गलत कदम उठा रहा है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने ट्रेडमार्क ऑल-कैप्स में संदेश लिखा, ‘चीन ने गलत खेला, वे घबरा गए. एक ऐसी चीज जो वे बर्दाश्त नहीं कर सकते.’
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बढ़ते वर्ल्ड ट्रेड वॉर पर शेयर बाजार की घबराहट को खारिज कर दिया. ट्रंप ने लिखा, यह अमीर बनने का एक शानदार समय है, पहले से कहीं अधिक अमीर. ट्रंप का यह भी मानना है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ताकत विदेशी कंपनियों को माल आयात करने के बजाय अमेरिकी धरती पर विनिर्माण करने के लिए मजबूर करेगी.
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ ऐलान के बाद दुनिया भर के शेयर बाजारों में बड़ा बदलाव आया है. अमेरिका के शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को अरबों रुपये का नुकसान हुआ है.
ट्रंप के टैरिफ पर चीन ने कड़ा जवाब देते हुए 10 अप्रैल से अमेरिकी आयात पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. चीन की ओर से कहा गया कि विश्व व्यापार संगठन में संयुक्त राज्य अमेरिका पर मुकदमा करेगा और उच्च-स्तरीय चिकित्सा और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रौद्योगिकी में उपयोग किए जाने वाले दुर्लभ पृथ्वी तत्वों के निर्यात को भी प्रतिबंधित करेगा.
अन्य बड़े अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों ने अब तक पीछे हटना शुरू कर दिया है क्योंकि वे उभरते अंतरराष्ट्रीय गतिरोध और मंदी के डर को पचा रहे हैं. वहीं, फ्रांस और जर्मनी ने कहा है कि 27 देशों वाला यूरोपीय संघ अमेरिकी तकनीकी कंपनियों पर कर लगाकर जवाब दे सकता है. कनाडा ने भी अमेरिकी आयात पर इसी तरह का शुल्क लगाकर तुरंत जवाब दिया है.
पारस्परिक टैरिफ की घोषणा के बाद दुनिया में विनाशकारी ट्रेड वार की आशंका गहरा गई है. ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में बोलते हुए चीन और यूरोपीय संघ पर सबसे कठोर टैरिफ लगाए हैं, जिसे उन्होंने “लिबरेशन डे” कहा है. ट्रंप के भाषण के दौरान ही डॉलर यूरो के मुकाबले एक प्रतिशत तक गिर गया और अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले भी उसमें गिरावट दर्ज की गई.
चीन पर 34 प्रतिशत टैरिफ लगाया
डोनाल्ड ट्रंप अपने भाषण में कहा कि दशकों से हमारे देश को निकट और दूर के देशों ने और दोस्तों और दुश्मनों ने लूटा है. ट्रंप ने उन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है, जिन्हें उन्होंने “हमारे साथ बुरा व्यवहार करने वाले देश” कहा है. इनमें चीन भी शामिल है, जिसके सामानों पर 34 प्रतिशत, प्रमुख सहयोगी यूरोपीय संघ पर 20 प्रतिशत और जापान पर 24 प्रतिशत और भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
फर्जी महिला पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, बड़े-बड़े अधिकारियों को कर रही थी ब्लैकमेल, ऐसे आई गिरफ्त में
देश के कई इलाकों में चलेगी लू… 42 तक पहुंचेगा तापमान, भीषण गर्मी का लेकर IMD का अनुमान
कुछ बड़ा होने वाला है? अमेरिका ने इंडो-पैसिफिक में भेजे बी2 स्टील्थ बॉम्बर और 3 एयरक्राफ्ट कैरियर