Protein Powder For Muscle Gain: आप घर पर ही प्राकृतिक चीजों से प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद और बनाने में बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और फायदे.
How To Make Protein Powder: आज के समय में फिट और हेल्दी बॉडी पाना हर किसी की ख्वाहिश होती है. हर कोई चाहता है कि सुडौल बॉडी हो और हमेशा अट्रैक्टिव दिखें. इसलिए लोग घंटों जिम में मेहनत करते हैं और अपनी डाइट पर न जानें कितने पैसे खर्च करते हैं. कुछ लोग हेल्दी बॉडी और मलस गेन करने के लिए प्रोटीन पाउडर भी लेते हैं. आजकल ज्यादा लोगों के लिए मसल्स गेन करने और शरीर को मजबूत बनाने के लिए प्रोटीन पाउडर की बड़ी भूमिका होती है. बाजार में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर महंगे और कभी-कभी केमिकल्स से भरे होते हैं. ऐसे में आप घर पर ही प्राकृतिक चीजों से प्रोटीन पाउडर बना सकते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद और बनाने में बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका और फायदे.
यह भी पढ़ें:रात को सोने से पहले नारियल तेल में ये सफेद चीज मिलाकर लगा लें, सबसे अलग चमकने लगेगा आपका चेहरा
घर पर प्रोटीन पाउडर बनाने के लिए सामग्री:
सोयाबीन – प्रोटीन का बेहतरीन स्रोतमूंगफली – हेल्दी फैट और प्रोटीनबादाम – विटामिन और मिनरल्स से भरपूरकद्दू के बीज – जिंक और प्रोटीन का अच्छा स्रोतचने – फाइबर और प्रोटीनओट्स – एनर्जी बूस्टर और कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोतकोको पाउडर (वैकल्पिक) – स्वाद और एंटीऑक्सीडेंट्स के लिए
प्रोटीन पाउडर बनाने की विधि (How To Make Protein Powder)
सोयाबीन, मूंगफली, बादाम और कद्दू के बीज को 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें.चने और ओट्स को हल्का भून लें ताकि नमी खत्म हो जाए.
सामग्री को भूनें:
भीगी हुई सामग्री को छानकर सुखा लें और हल्का भूनें. इससे सामग्री का स्वाद और पोषक तत्व बढ़ जाते हैं.
यह भी पढ़ें:काजू, बादाम से भी ज्यादा फायदेमंद है ये एक कंद, इन रोगों में है बड़ा लाभकारी, क्या आप जानते हैं इसका नाम?
इस तरह बनाएं प्रोटीन पाउडर:
सभी सामग्री को मिक्सी में पीसकर बारीक पाउडर बना लें.कोको पाउडर और थोड़ा सा दालचीनी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें.
स्टोर करें:
तैयार प्रोटीन पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें. इसे 1-2 महीने तक उपयोग कर सकते हैं.
प्रोटीन पाउडर का उपयोग कैसे करें? | How To Use Protein Powder?
एक गिलास दूध या पानी में 2 टेबलस्पून प्रोटीन पाउडर मिलाकर पीएं.इसे स्मूदी, शेक, या दलिया में भी मिला सकते हैं.वर्कआउट के बाद इसे लेना मसल्स रिकवरी के लिए बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें: मोटा पेट पतला करने के लिए 1 महीने तक रोज सुबह पिएं इस चीज का पानी
घर के बने प्रोटीन पाउडर के फायदे:
शुद्धता और सेहतमंद विकल्प: घर में बना प्रोटीन पाउडर बिना केमिकल्स और प्रिजर्वेटिव्स के होता है.किफायती: बाजार के महंगे प्रोटीन पाउडर की तुलना में यह बहुत सस्ता है.पोषण से भरपूर: इसमें नेचुरल सामग्री होने के कारण प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स का संतुलन होता है.इस्तेमाल में आसान: इसे अपने डेली डाइट में आसानी से शामिल किया जा सकता है.
अगर आप मसल्स गेन करना चाहते हैं और बाजार के केमिकल युक्त प्रोटीन पाउडर से बचना चाहते हैं, तो घर का बना प्रोटीन पाउडर सबसे बेहतर विकल्प है. यह न सिर्फ नेचुरल है, बल्कि आपके बजट में भी फिट बैठता है. नियमित व्यायाम और बैलेंस डाइट के साथ इसे शामिल करें और अपने फिटनेस गोल्स को आसानी से पाएं.
क्या आईपिल लेने के बाद कोई महिला गर्भवती हो सकती है? यहां जानें गर्भनिरोधन के बेस्ट तरीके…
NDTV India – Latest
More Stories
महीने और साल से जुड़ा ये सिर चकरा देने वाला Puzzle, सॉल्व करने में छूटे लोगों के पसीने
राजस्थान के गांव की अजब कहानी, लोगों के पास मोबाइल तो है, लेकिन नहीं आता नेटवर्क, बात करने के लिए करना पड़ता है ये मुश्किल काम
REET 2025 नोटिफिकेशन, रजिस्ट्रेशन 1 दिसंबर से, सिंगल शिफ्ट में फरवरी में होगी परीक्षा, लेटेस्ट अपडेट