How to care skin : घर पर ताजा और प्राकृतिक एलोवेरा जैल बनाना आपके लिए सुरक्षित विकल्प हो सकता है. इसे बनाने की सामग्री और विधि हम यहां आपको बता रहे हैं…
How to make aloevera gel : एलोवेरा एक ऐसा औषधीय पौधा है जिसमें पाए जाने वाले गुण स्किन, हेयर की चमक बढ़ाने से लेकर शरीर का मोटापा घटाने तक में मदद करते हैं. इसे लोग अपनी दिनचर्या में अलग-अलग तरीके से शामिल करते हैं. कोई इसे फेस मास्क, प्राइमर की तरह यूज करता है, तो कोई इसका जूस पीकर लाभ उठाता है. हालांकि, बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जैल में केमिकल्स का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है, जिसके दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं. ऐसे में घर पर ताजा और प्राकृतिक एलोवेरा जैल बनाना आपके लिए सुरक्षित विकल्प हो सकता है. इसे बनाने की सामग्री और विधि हम यहां आपको बता रहे हैं…
रोज सुबह उठकर कच्चे दूध में यह 1 चीज मिलाकर लगाएं फेस पर, चेहरे की चमक हो सकती है दोगुनी
घर पर एलोवेरा जैल बनाने का तरीका – how to make aloe vera gel at home
सामग्री – इसे बनाने के लिए कुछ ताजी एलोवेरा जैल की पत्तियां, विटामिन सी, विटामिन ई कैप्सूल और 1 से 2 चम्मच शहद चाहिए.
एलोवेरा बनाने की विधि – Method of making aloe vera
सबसे पहले ताजे एलोवेरा जैल की पत्तियों को 10 से 15 मिनट ठंडे पानी में भिगो दीजिए. इससे उसका पीलापन बाहर निकल आएगा. अब आप पत्तियों को चाकू से छील लीजिए फिर इसके अंदर से गुदा निकाल लीजिए. अब आप इस सफेद गुदे को कटोरे में निकालें और इसमें विटामि सी (Vitamin c) और ई (vitamin e capsule) के कैप्सूल और शहद अच्छे से मिक्स कर लीजिए. जब तक यह मिश्रण अच्छे से न मिल जाए और इसमें चिकनाहट (how to get glowing skin) न आए इसको मिक्स करते रहिए. जब मिश्रण चिकना हो जाए तो आप इसे आसानी से उपयोग कर सकते हैं. अब आप इसे एक एयरटाइट कंटेनर में भरकर फ्रिज में रखें.यह जैल आप 4 से 5 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest