Viral Dance: वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची लेडी गागा के गेटअप में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. बच्ची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स यकीनन आपको भी अपना दीवाना बना देंगे.
Viral Dance Of Little Girl On Lady Gaga Song: बच्चे अकेले में कई बार कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिन्हें देखकर हैरानी भी होती है और कई बार हंसी तक छूट जाती है. इन दिनों एक ऐसी ही बेहद क्यूट सी बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल लूट रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे. इस वीडियो को आप भी अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की तरह बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो जाएंगे. यकीन मानिए यह वीडियो है ही इतना प्यारा. वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची लेडी गागा के ही गेटअप में जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देती नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स यकीनन आपको भी अपना दीवाना बना देंगे.
खुद को लेडी गागा समझ बच्ची ने दिए गजब के एक्सप्रेशन
वायरल हो रहे इस वीडियो में बच्ची पूरी तरह से लेडी गागा के ही गेटअप में नजर आ रही है. इस दौरान बच्ची का डांस वाकई देखने लायक है. बच्ची के डांस मूव्स इतने शानदार है कि देखकर आप उसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक रह पाएंगे. सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स छिपकर यह वीडियो बना रहा है, जिस बच्ची का पिता बताया जा रहा है. वीडियो में आगे बच्ची गाना प्ले होते ही बिंदास होकर एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा की तरह ब्लैक आउटफिट में शानदार तरीके से डांस करने लगती है. अब बच्ची का यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब व्यूज बटोर रहा है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो पर दिल हार बैठे लोग, बोले- Once More
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @purnama_suherman नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर अब तक 61 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘आपको एक बेटी तो होनी ही चाहिए.’ वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, वो कैमरा के ऑन होने का इंतजार करती है, कितनी क्यूट है. दूसरे यूजर ने लिखा, वो लग भी परी की तरह रही है और डांस भी परी जैसा ही कर रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, कितने एलिगेंस के साथ यह डांस कर रही है. चौथे यूजर ने लिखा, बच्ची का यह डांस लुक बेहद कमाल है.
ये भी देखें:-बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा
NDTV India – Latest
More Stories
Punjab board 12th Result 2025: पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल इतने बजे होगा जारी, स्टूडेंट्स सेव कर लें ये Direct Link
जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना
गदर और जाट नहीं सनी देओल की इस फिल्म के लिए हायर किए गए थे 1000 लोग, अखबार की खबर पर लिख डाली कहानी