Drinks And Juices For Sharp Eyesight: आंखें हमारे शरीर का वो नाजुक हिस्सा है जिसके स्वास्थ्य को बनाए रखना बेहद जरूरी है. आंखों की रोशनी बेहतर बनाने के लिए आपको अपनी डाइट में कुछ हेल्दी ड्रिंक्स को जरूर शामिल करना चाहिए.
Drinks And Juices For Sharp Eyesight: आंखें हमारे शरीर का वो नाजुक हिस्सा है जिसके स्वास्थ्य को बनाए रखना बेहद जरूरी है. आनुवंशिकी, पर्यावरण, लाइफस्टाइल इन सभी का असर हमारी आंखों पर पड़ता है. आंखों को हेल्दी रखने के लिए जरूरी है कि आप पोषक तत्वों से भरपूर बैलेंस डाइट के साथ कुछ ड्रिंक्स का सेवन करना भी फायदेमंद हो सकता है. एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर कुछ ड्रिंक्स हमारी आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं और आंखों को बीमारियों से बचा सकते हैं. ये हेल्दी ड्रिंक्स ऑक्सीडेटिव तनाव और सूजन को कम करने और आंखों में ब्लड सर्कुल्शन में सुधार करने में मदद कर सकते हैं. बता गें कि इन हेल्दी जूस का हर रोज सेवन करने से आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद कर सकता है और मोतियाबिंद का खतरा कम हो सकता है.
तेज नजर के लिए हेल्दी ड्रिंक्स ( Healthy Drinks For Improve Eye Sight)
क्या आपको पता है हर रोज चिया सीड्स खाने से हो सकते हैं ये नुकसान, जानें ले इसके Side Effects
गाजर, चुकंदर और सेब का जूस
गाजर, चुकंदर और सेब का जूस आंखों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और तेज दृष्टि बनाए रखने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर ड्रिंक है. विटामिन ए और सी, ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन से भरपूर, यह पावरफुल ड्रिंक्स मैक्यूलर डिजनरेशन से बचाता है, आंखों के तनाव को कम करता है और विजुअल क्लियेरिटी को बढ़ाता है, जिससे आपकी आंखें स्वस्थ और जीवंत रहती हैं.
टमाटर का रस
लाइकोपीन और विटामिन ए, सी और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर टमाटर का रस हमारी आंखों को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है और आंखों की बीमारियों के खतरे को कम करता है. इसके नियमित सेवन से विजुअल क्लियेरिटी बढ़ती है.
नारियल पानी
नारियल पानी आपकी आंखों को प्रभावी ढंग से हाइड्रेट और पोषण देता है. इलेक्ट्रोलाइट्स, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर, यह ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है और आंखों की थकान को कम करता है. इसके सूजनरोधी गुण मोतियाबिंद से लड़ते हैं और साथ ही हेल्दी विजन को बढ़ावा देते हैं और विजन को बेहतर बनाए रखता है.
ब्रोकोली, पालक और काले का रस
ब्रोकोली, पालक और काले का रस आंखों को नुकसान से बचाने के लिए शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट, ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन को मिलाते हैं. पोषक तत्वों से भरपूर यह अमृत आई सेल्स की हेल्थ को मैनेज करने में मदद करता है. विटामिन ए और के के साथ-साथ ल्यूटिन और ज़ेक्सैन्थिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर पालक आंखों के स्वास्थ्य में मदद करता है.
संतरे का रस
विटामिन सी, फ्लेवोनोइड और कैरोटीनॉयड से भरपूर संतरे का रस आंखों को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाता है और विजुअल क्लैरिटी बढ़ाता है. विटामिन सी, फ्लेवोनोइड्स और कैरोटीनॉयड्स से भरपूर संतरे उम्र से संबंधित मैक्यूलर डिजनरेशन से बचाते हैं. इसके अलावा, लाइकोपीन, विटामिन ए और ल्यूटिन से भरपूर टमाटर का रस आंखों को नुकसान से बचाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
संविधान यात्रा और दिवस से PM मोदी ने की नई शुरुआत : NDTV India संवाद कार्यक्रम में बोले किरेन रिजिजू
कश्मीर को फिर से दहलाना चाहते थे आतंकी, खुफिया विभाग ने ऐसे किया बेनकाब
सर्दी में बच्चों की मालिश है बहुत जरूरी, यहां जानिए बेबी की मसाज के लिए कौन सा तेल है फायदेमंद