January 23, 2025
चीन: कार से कुलचलकर 35 लोगों की मौत, 43 हुए घायल, झुहाई एयरशो से पहले हुई यह घटना

चीन: कार से कुलचलकर 35 लोगों की मौत, 43 हुए घायल, झुहाई एयरशो से पहले हुई यह घटना​

चीन के शहर झुहाई के एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना सोमवार देर की है.कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

चीन के शहर झुहाई के एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को एक कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य लोग घायल हो गए. यह घटना सोमवार देर की है.कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

दक्षिणी चीनी शहर झुहाई में एक व्यक्ति ने अपनी कार से एक खेल परिसर में व्यायाम कर रहे लोगों को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गई.इस हमले में 43 अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.यह घटना सोमवार देर रात हुई. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक हादसा था, जान-बूझकर किया गया हमला. पुलिस ने हादसे के बाद कार चालक को हिरासत में ले लिया है.पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि 62 साल के चालक को हिरासत में ले लिया गया, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि यह हमला था या फिर हादसा.पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

11月11日晚,广东珠海。珠海体育中心发生一起汽车冲撞行人事件,沿途随处可见倒地不起的伤者,画面触目惊心,肇事车辆撞人后逃逸。 pic.twitter.com/uVPBQFIWpn

— 李老师不是你老师 (@whyyoutouzhele) November 11, 2024

सोमवार रात को हुई इस घटना के बाद से इलाके में निगरानी कड़ी कर दी गई है क्योंकि झुहाई एयरशो मंगलवार से शुरू हो चुका है.पुलिस ने हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान केवल उसके उपनाम फैन से की है.पुलिस ने बयान में बताया कि वाहन ने सोमवार शाम को कई पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी थी.

कहां और कब हुआ हमला

घटना से जुड़े एक वीडियो में अग्निशमन विभाग के एक कर्मी को एक व्यक्ति को ‘सीपीआर’ देते हुए देखा जा सकता है.
समाचार ब्लॉगर ली यिंग ने एक वीडियो साझा किया है. ली यिंग सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर टीचर ली के नाम से जाता है. वीडियो में दर्जनों लोग खेल परिसर में दौड़ने वाले ट्रैक पर पड़े हुए दिखाई दे रहे थे.एक वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है,”मेरा पैर टूट गया.”

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने इस घटना में घायल हुए लोगों के इलाज के लिए हरसंभव प्रयास करने का निर्देश दिया है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक शी ने अपराधी को कानून के अनुसार सजा देने की भी बात कही है.

ये भी पढ़ें:खरगे नहीं बताते उनका घर किसने जलाया…’आतंकी जैसी भाषा’ बयान पर योगी ने याद दिलाया हैदराबाद का निजाम

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.