February 24, 2025
चीन के इस पुलिस डॉग ने कर दिया ऐसा कांड, गंवाना पड़ गया सलाना बोनस, सालभर की मेहनत पर इस वजह से फिरा पानी

चीन के इस पुलिस डॉग ने कर दिया ऐसा कांड, गंवाना पड़ गया सलाना बोनस, सालभर की मेहनत पर इस वजह से फिरा पानी​

सोशल मीडिया पर चीन का पहला कॉर्गी पुलिस कुत्ता फुजाई खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसके वायरल होने की वजह वो नहीं है, जो आप सोच रहे हैं बल्कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते.

सोशल मीडिया पर चीन का पहला कॉर्गी पुलिस कुत्ता फुजाई खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसके वायरल होने की वजह वो नहीं है, जो आप सोच रहे हैं बल्कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते.

Fuzai, China first Corgi police dog: इन दिनों सोशल मीडिया पर चीन का पहला कॉर्गी पुलिस कुत्ता (Dog) फुजाई खूब वायरल हो रहा है, लेकिन इसके वायरल होने की वजह वो नहीं है, जो आप सोच रहे हैं बल्कि आप उसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते. हाल ही में चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, यहां पुलिस के एक डॉग का सालाना मिलने वाला बोनस को रोक दिया गया है, जिसके पीछे की वजह सुनकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.

इस वजह से मिली सजा (Fuzai police dog)

बताया जा रहा है कि, फुझाई नाम के इस डॉगी (Chinese police dog) को आलसी होने और अपने खाने के कटोरे में पेशाब करने के कारण साल के आखिर में मिलने वाला बोनस खोना पड़ा. अब यह मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि, यह खबर दक्षिण चीन मॉर्निंग पोस्ट (South China Morning Post (SCMP)) में प्रकाशित हुई और अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

पुलिस ने कुत्ते का रोक दिया बोनस (china corgi police dog)

जानकारी के लिए बता दें कि, फुझाई….एक कॉर्गी नस्ल का कुत्ता, शेडोंग प्रांत के वेइफांग में पुलिस कुत्तों के प्रशिक्षण केंद्र में जन्म के कुछ समय बाद शामिल हुआ था. जनवरी 2024 में सिर्फ चार महीने की उम्र में उसे रिजर्व एक्सप्लोसिव डिटेक्शन ऑपरेटिव के तौर पर नियुक्त किया गया था. कुछ महीनों में ही फुझाई ने चीनी सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और उसे एक बड़े फैन फॉलोइंग का समर्थन मिल गया. हाल ही में फुझाई का बोनस कटने का मामला वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया. इस अकाउंट का नाम “Corgi Police Dog Fuzai and Its Comrades” है और इसे 384,000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं.

साल भर की थी जमकर मेहनत (Fuzai year-end bonus)

वीडियो में फुझाई एक पुलिस अधिकारी के सामने बैठा हुआ नजर आता है, जो उसे उसके कार्यों के लिए रेड फ्लावर, कैन्ड स्नैक्स और खिलौने से इनाम देता है. हालांकि, जैसे ही उसके द्वारा किए गए गलत कार्य सामने आते हैं, वह सभी इनाम वापस ले लिए जाते हैं, जिससे सोशल मीडिया यूजर्स को हंसी और सहानुभूति दोनों का अनुभव होता है. वीडियो में अधिकारी फुझाई से कहता है, “तुमने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया है. तुमने पुलिस कुत्तों के लिए लेवल 4 की परीक्षा पास की है और कई सुरक्षा कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया है.” इसके बाद वह कहता है, “लेकिन तुम्हारे हालिया व्यवहार को देखते हुए, जैसे काम के दौरान थक जाना और अपने खुद के बर्तन में पेशाब करना, हमें तुम्हारी आलोचना करनी पड़ी और तुम्हारे स्नैक्स को दंड के रूप में जब्त करना पड़ा. तुम केवल यह लाल फूल रख सकते हो.”

पुलिस डॉग को गंवाना पड़ा बोनस (viral Chinese dog)

वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स ने फुझाई का बोनस बहाल करने की मांग की, यह तर्क देते हुए कि उसकी कड़ी मेहनत को मामूली गलतियों के लिए नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. एक यूजर ने कहा, “बेचारा फुझाई साल भर काम करता रहा और अब अपना साल का बोनस खो दिया. मैं इससे पूरी तरह से जुड़ सकता हूं.” एक अन्य ने टिप्पणी की, “इसने अपने बर्तन में पेशाब किया, अपने बॉस के बर्तन में नहीं. मुझे सजा भुगतने दो, बस इसका बोनस वापस कर दो.” ऑनलाइन अभियान के बाद, “Corgi Police Dog Fuzai and Its Comrades” अकाउंट ने एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें बताया गया कि भले ही फुझाई के स्नैक्स जब्त किए गए थे, लेकिन उसे लूनर न्यू ईयर के अवसर पर एक शानदार गिफ्ट पैकेज मिला है.

ये भी पढ़ें:-अब बिना DJ-शराब के शादी करने पर हो जाएंगे मालामाल

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.