भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्न और खुशी का माहौल था. होली के करीब देशभर में दिवाली मनाई गई. हर क्रिकेट प्रेमी को इस मोमेंट का इंतजार था और जब जीत का वो पल आया तो हर एक ने खुशी मनाई.
ICC Champions Trophy के फाइनल मुकाबले में 9 मार्च को भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत चैपियंस ट्रॉफी में सबसे सक्सेसफुल टीम बन गई है. भारत की जीत के साथ ही देश भर में जश्न और खुशी का माहौल था. होली के करीब देशभर में दिवाली मनाई गई. हर क्रिकेट प्रेमी को इस मोमेंट का इंतजार था और जब जीत का वो पल आया तो हर एक ने खुशी मनाई. क्रिकेट टीम को बधाई देने वालों को आम और खास सभी शामिल थे. विवेक ओबेरॉय, करण औजला, एमी विर्क दुबई के मैदान में बैठकर मैच देखते नजर आए तो वहीं जो वहां नहीं पहुंचे सोशल मीडिया पर टीम को बधाई देते दिखे.
NDTV India – Latest