Delhi Groom Dance: आखिर दूल्हे के डांस के बाद दुल्हन के पापा ने क्यो रोक थी शादी. पढ़ें पूरा माजरा.
Wedding Cancels After Groom Dances On Choli Ke Peeche: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दूल्हे राजा के डांस पर बवाल मचा हुआ है. यूं तो आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन की धमाकेदार एंट्री से लेकर उनके डांस की खूब डिमांड रहती है. अपने शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए लोग कोई कसर नहीं छोड़ते, फिर चाहे बात फिल्मी एंट्री की हो या झन्नाटेदार डांस की दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे से आगे रहने की होड़ में लगे रहते हैं, लेकिन दिल्ली के एक दूल्हे ‘राजा’ को अपनी ही शादी में नाचना हद से ज्यादा महंगा पड़ गया. दरअसल, दोस्तों के बार-बार कहने पर दूल्हे ने बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ पर अपने जबरदस्त डांस से गर्दा उड़ा दिया, बस फिर क्या था दूल्हे के इस कदम से दुल्हन के पिता इतने बौखला गए कि शादी ही कैंसिल कर दी.
probably the funniest ad placement i’ve seen till date ? pic.twitter.com/a189IFuRPP
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) January 30, 2025
इंटरनेट पर यह मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, जिस पर कुछ यूजर्स हैरानी जता रहे हैं, तो कुछ मौज ले रहे हैं. कुछ यूजर्स का कहना है कि रील के चक्कर में ये सब हो रहा है. वहीं कुछ ने कहा, मजा सजा बन गया. इस पूरे मामले पर दुल्हन के परिवार के करीबी सूत्रों की मानें तो शादी रद्द होने के बाद भी दुल्हन के पापा का गुस्सा अब भी सातवें आसमान पर है. यही नहीं उन्होंने बेटी और दूल्हे के परिवार के बीच किसी भी तरह के संपर्क पर रोक लगा दी है.
Sasur ji ne sahi decision liya varna daily aisa dance dekhna padta unko
— Raghav Masoom (@comedibanda) January 30, 2025
दुल्हन की पिता की मानें तो दूल्हे के इस व्यवहार ने उनके परिवार की मर्यादा को ठेस पहुंचाई है. बताया जा रहा है, शादी कैंसिल होने पर दुल्हन की आंखों से जहां आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, वहीं दूल्हा उनके पिता को समझाने की हर संभव कोशिश करता रहा, लेकिन हर कोशिश नाकाम हो गई.
Arrange marriage nhi elimination round chl rha tha ?
— Yashika Batra (@Abeyaaryashi) January 30, 2025
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर जब इस घटना की जानकारी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया गया, तो यूजर्स के रिएक्शन की तो जैसे बाढ़ ही आ गई. एक यूजर ने लिखा, “ससुर जी ने सही फैसला लिया, नहीं तो यह डांस रोज देखना पड़ता.” दूसरे यूजर ने लिखा, “यह अरेंज्ड मैरिज नहीं, एलिमिनेशन राउंड था.” तीसरे यूजर ने लिखा, “अगर ‘चोली के पीछे’ बजेगा, तो मैं भी अपनी शादी में डांस करूंगा.”
“Choli ke peeche” chala doge toh mai bhi naach lunga apni shaadi me ??
— यमराज (@autopsy_surgeon) January 30, 2025
चौथे यूजर ने लिखा, “दोस्तों के चक्कर में दूल्हा बदनाम हो गया.” पांचवे यूजर ने लिखा,”ग्रूम ऑफ द ईयर.” आपको याद ही होगा पिछले साल दिसंबर में भी एक दूल्हे ने खाने में देरी होने पर शादी रोक दी थी. बाद में उसने अपनी कजिन से शादी कर ली था. ये मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली का था. इस बीच दुल्हन के परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए 7 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया था.
ये भी पढ़ें:-ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, Audi-BMW के बराबर है कीमत
NDTV India – Latest
More Stories
निमरत कौर ने अपने संडे ब्रेकफास्ट की फोटो शेयर कर फैंस को किया ड्रूल, देखें उन्होंने क्या खाया
प्लीज-प्लीज हमें बाहर निकालो…टेकऑफ़ से पहले अचानक प्लेन से निकलने लगी आग की लपटें, यात्रियों में हड़कंप
रामायण की ‘सीता’ ने ठुकराई थी अर्जुन रेड्डी, एनिमल के डायरेक्टर ने सरेआम बताई वजह