Hina Khan Maldives Vacation Video: हिना खान इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस, जो स्टेज 3 कैंस से जूझ रही हैं.
Hina Khan Maldives Vacation Video: हिना खान इन दिनों छुट्टियां मनाने मालदीव पहुंची हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम एक्ट्रेस, जो स्टेज 3 कैंस से जूझ रही हैं. उन्होंने अपने क्रूज राइड की तस्वीरें और वीडियो लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर क हैं. वीडियो में वह शांत पानी और नीले आसमान की खूबसूरती में डूबी हुई नजर आ रही हैं. फ्लॉवर प्रिंट ड्रैस में एक्ट्रेस एक छोटे बच्चे को अपनी बाहों में पकड़े दिख रही हैं. वहीं हिना पानी में तैरती डॉल्फ़िन को देख खुशी से झूम उठते हुए नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर फैं भी खुश हो गए हैं और एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं.
हिना खान ने क्लि के बैकग्राउंड में लकी अली का गाना – कितनी हसीन ज़िंदगी लगाया है, जो पूरी तरह से वाइब से मैच कर रहा था. उनके कैप्शन में लिखा था, “जिस तरह मेरे परिवार के सभी बच्चे मेरी गोद में आराम पाते हैं, उसी तरह मैं इसे समुद्र की गहराई में पाती हूं और ऐसा लगता है कि डॉल्फ़िन भी मुझसे सहमत हैं. क्या शो था. अब तक का सबसे बेहतरीन डॉल्फ़िन क्रूज.”
NDTV India – Latest
More Stories
हर बार फीका निकल रहा है तरबजू तो डाइटीशियन की यह ट्रिक काम कर जाएगी, फिर हर बार शहद सा मीठा निकलेगा Watermelon
Irritable Bowel Syndrome: आप IBS से हैं पीड़ित, किसी टेस्ट से नहीं बल्कि इस तरह घर पर लगाएं पता
कब है वरूथिनी एकादशी, जानिए वैशाख माह में रखे जाने वाले इस व्रत की पूजा विधि और महत्व