टीवी स्टार अब साउथ में डेब्यू करने को तैयार हैं. हाल में उन्होंने हैदराबाद में अपनी इस डेब्यू फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया.
टेलीविजन स्टार धीरज धूपर अपकमिंग फिल्म ‘कलावरम’ के साथ तेलुगू सिनेमा में डेब्यू के लिए तैयार हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और बताया कि टेलीविजन उनका हमेशा से पहला प्यार रहेगा. अभिनेता ने कहा कि टेलीविजन हमेशा उनका पहला प्यार रहेगा. इस मीडियम ने ही उन्हें सफलता का स्वाद चखाया. अभिनेता ने कहा कि वह हमेशा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहते थे. लेकिन टेलीविजन के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर उनकी कमिटमेंट की वजह से वह साउथ में शुरुआत नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा, “जैसा कि सभी जानते हैं, टीवी बेहद डिमांडिंग काम है, जिसमें हफ्ते में छह से सात दिन शूटिंग होती है. हालांकि मेरा मानना है कि अवसर सही समय पर आते हैं और यह मेरे लिए एकदम सही पल था.”
उन्होंने आगे बताया, “मैं हमेशा से मनोरंजन के सभी फॉर्मेट, ओटीटी, टेलीविजन और फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता था. अब जब मुझे अलग-अलग प्लेटफार्म्स के जरिए अपने फैन्स से जुड़ने का मौका मिल रहा है तो मैं असल में इसका आनंद ले रहा हूं. टीवी हमेशा मेरा पहला प्यार रहेगा और मैं अभी भी छोटे पर्दे के लिए तैयार हूं, लेकिन मैं दूसरे मीडियम को भी तलाशना चाहता हूं.”
उन्होंने आईएएनएस को बताया, “मैं प्रोड्यूसर से मिलने गया था और इससे पहले कि मैं कुछ समझ पाता, मैं एक प्रपोजल पर तैयार हो गया. मैं हमेशा से टॉलीवुड का हिस्सा बनना चाहता था, लेकिन कमिटमेंट्स के चलते मैं पहले इसे एक्सप्लोर नहीं कर सका. मैं विलेन के किरदार में काम करने को तैयार हूं.” धीरज ने पिछले महीने हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में अपने तेलुगू डेब्यू की शूटिंग शुरू की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की थी.
NDTV India – Latest
More Stories
तरबूज और खरबूजा खाते हैं रोज तो जान लीजिए कौन-सा फल है फायदेमंद, क्या दोनों को साथ खाया जा सकता है?
Neetu Kapoor पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए पीती हैं चावल से बनने वाली यह ड्रिंक, पाचन को मिलते हैं प्रोबायोटिक्स
Vat Savitri Vrat 2025: कब है वट सावित्री व्रत? इस दिन क्यों करते हैं बरगद के पेड़ की पूजा, जानें महत्व और मुहूर्त