January 23, 2025
जब अमृता सिंह के घर डिनर करने गए सैफ ने दो दिन तक वहीं जमा लिया था डेरा, जाने से पहले मांगने लगे 100 रुपये

जब अमृता सिंह के घर डिनर करने गए सैफ ने दो दिन तक वहीं जमा लिया था डेरा, जाने से पहले मांगने लगे 100 रुपये​

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भले ही अपनी पहली बेगम अमृता सिंह से तलाक ले चुके हैं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी एक समय सुर्खियों में रही थी. ऐसे में हम आपको सुनाते हैं उनके रिलेशनशिप का एक ऐसा किस्सा जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भले ही अपनी पहली बेगम अमृता सिंह से तलाक ले चुके हैं, लेकिन दोनों की लव स्टोरी एक समय सुर्खियों में रही थी. ऐसे में हम आपको सुनाते हैं उनके रिलेशनशिप का एक ऐसा किस्सा जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बॉलीवुड की बेबो उर्फ करीना कपूर से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने अमृता सिंह से शादी की थी, जिससे उनके दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान भी हैं. सैफ अली खान और अमृता सिंह दोनों की लव मैरिज थी और 90s के दौर में दोनों की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही थीं. उन्होंने 1991 में शादी की थी और 13 साल बाद 2004 में दोनों अलग हो गए थे. आज हम आपको बताते हैं सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी से पहले का एक ऐसा किस्सा जब सैफ अमृता के घर डिनर पर गए और वहां से वापस ही नहीं आए, उनसे पैसे तक उधार लिए.

जब 2 दिन तक अमृता के घर डेरा जमाए रहे थे सैफ अली खान

सिमी ग्रेवाल के साथ इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह और सैफ अली खान ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था कि कैसे एक फोटो शूट के दौरान उनकी मुलाकात हुई, फिर वो डिनर डेट पर मिले और आखिर में उनकी शादी हुई. सैफ अली खान ने बताया कि उन्होंने अमृता को फोन करके पूछा कि क्या वह उनके साथ डिनर के लिए बाहर जाना चाहेंगी? लेकिन उन्होंने जवाब दिया मैं डिनर के लिए बाहर नहीं जाती, अगर आप चाहें तो डिनर के लिए घर आ सकते हैं. इसके बाद सैफ अली खान उनके घर डिनर पर गए और दोनों ने एक साथ रात का खाना खाया. सैफ ने बताया था कि उसके बाद मैं अमृता के घर से नहीं गया और वहीं ठहर गया. सैफ ने बताया कि मैं दूसरे कमरे में सोता था, पूरे दो दिन तक सैफ अमृता के घर पर रहे, लेकिन उसके बाद उन्हें शूटिंग के लिए जाना पड़ा.

जानें क्यों अमृता से लिए 100 रुपये उधार

जब सैफ अली खान अमृता सिंह के घर पर रुके थे तब उनके पास पैसे नहीं थे, उन्होंने अमृता से 100 रुपये उधार मांगे, जिस पर अमृता ने उन्हें अपनी कार देने की बात भी कही, लेकिन सैफ ने कहा कि प्रोडक्शन की कार उनका इंतजार कर रही है. बता दें कि इसके बाद सैफ और अमृता का रिलेशन आगे बढ़ा और दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की. उस समय सैफ की मां शर्मिला टैगोर ने कहा था तुम खुश हो, लेकिन 21 के ही हो इसलिए शादी मत करना. लेकिन सैफ ने किसी की नहीं सुनी 1991 में दोनों ने शादी की. दोनों 13 साल तक एक साथ रहे, फिर 2004 में दोनों का डिवोर्स हो गया. इसके बाद सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी की. करीना से उनके दो बेटे तैमूर और जेह अली खान हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.