अक्षय कुमार का सोने और उठने का टाइम फिक्स है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार के इस कड़े डे रूटीन का एक बेहद मजेदार और शॉकिंग किस्सा बताया है.
Vivek Oberoi on Akshay Kumar’s Discipline: अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर आते हैं. बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ 57 साल के हैं और बीते 9 सितंबर को उन्होंने बर्थडे सेलिब्रेट किया था. अक्षय कुमार भले ही कुछ सालों से फ्लॉप फिल्म दे रहे हैं, लेकिन अपनी पर्सनालिटी और फिटनेस से वह फैंस के बीच हमेशा प्यार बटोरते हैं. अक्षय कुमार अकेले ऐसे एक्टर हैं, जो कभी जिम नहीं जाते. अक्षय योग और एक्सरसाइज से खुद को फिट रखते हैं. अक्षय मार्शल आर्ट के खिलाड़ी भी हैं. अक्षय ने अपने हार्ड डे रूटीन से भी फैंस के बीच चर्चित हैं. अक्षय के फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स जानते हैं कि अक्षय कुमार का सोने और उठने का टाइम फिक्स है. वहीं, बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने अक्षय कुमार के इस कड़े डे रूटीन का एक बेहद मजेदार और शॉकिंग किस्सा बताया है.
जब अक्षय ने स्टार गेस्ट को दिया चकमा
दरअसल, ‘दम’ एक्टर विवेक ओबेरॉय के एक इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में विवेक बता रहे हैं कि वह अक्षय कुमार के यहां डिनर करने गए थे. विवेक ने बताया, ‘मैं रितेश अक्की सर के घर पर खाना खा रहे थे, रात के 9.30 बजे और अक्षय भाई चले गए, हमें लगा वॉशरूम गए होंगे, 10.30 बजे गए, फिर 11 बजे गए, हमने सोचा अभी तक आए क्यों नहीं, इतने में अक्की सर की वाइफ आती हैं और हमसे कहती हैं, तुम लोग जाओ वो सो चुके हैं, हम सब हैरान हो गए, एक-दूजे की शक्ल देखने लगे, अक्षय अपने कमिटमेंट के पक्के हैं और उनका अपना रूटीन है, जिसे वो बिगड़ने नहीं देते हैं, मैं उनके इस डिसिप्लिन को सलाम करता हूं.’
A post shared by Bollywood ORRYginals (@thebollywoodorryginals)
अक्षय की आदत पर भड़के यूजर्स
विवेक के इस खुलासे वाले वीडियो पर अब कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार के इस रूटीन को बैड मैनर्स बता दिया है. यूजर्स ‘खिलाड़ी’ को उनके इस व्यवहार के चलते ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘यह कैसा रूटीन है, घर पर गेस्ट है और आप सोने चले गए, यह डिसिप्लीन नहीं बैड मैनर्स हैं’. एक अन्य यूजर लिखता है, ‘अगर इतना ही पक्का रूटीन है तो गेस्ट को डिनर पर क्यों बुलाया’. एक और यूजर लिखता है, सोने जा रहे हो, कम से कम बताकर तो जाते.’
NDTV India – Latest
More Stories
सनी देओल ने जाट-2 को लेकर दी बड़ी अपडेट, डबल एक्शन और नए किरदारों के साथ वापसी!
शादी की खबर सुन सनकी प्रेमी ने युवती को मार दी गोली, हत्या के बाद तमंचा लेकर खुद पहुंच गया थाने
सिर्फ कुर्सी के लिए पाला बदलते हैं नीतीश, अवसरवादी है JDU-BJP गठबंधन… बिहार में NDA पर बरसे खरगे