चेन्नई और आसपास के इलाकों में तूफान के कारण विमान सेवा पर असर पड़ा है. हवा की गति अधिक होने के कारण विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.
सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया. रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा. हालांकि अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस टेक-ऑफ कराने का निर्णय लिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली.
..जब तेज हवा के बीच रनवे पर हिचकोले खाने लगा विमान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया. रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा. हालांकि अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए… pic.twitter.com/HEKUTjCbmi
— NDTV India (@ndtvindia) December 1, 2024
पूरे घटनाक्रम पर अब इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है. एयरलाइन्स की तरफ से कहा गया है कि खराब मौसम की स्थिति के कारण मुंबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट संख्या 6E 683 हवा में हिचकोले खाने लगा. उड़ान को एक गो-अराउंड करना पड़ा. यह एक सुरक्षा मानक है. हमारे पायलट ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं. एक गो-अराउंड तब किया जाता है जब एक सुरक्षित लैंडिंग करने में परेशानी होती है. हम अपने यात्रियों, विमान और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं.
ये भी पढ़ें-:
NDTV India – Latest
More Stories
गुस्से पर कंट्रोल नहीं रहता इस एक्टर को, मनीषा कोइराला से जुड़ चुका है नाम, कहा- मैं काफी हिंसक था, एक्टर नहीं होता तो….
महाकुंभ में महापाप : प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा – ‘कुंभ में खो गई मां’
इंडियन सिनेमा की पहली जुबली गर्ल, थिएटर में 3-3 साल चलती थी इनकी फिल्में, 80 साल बाद टूटा था ये रिकॉर्ड