ये कई साल पुराना वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल होता ही रहता है. इसमें पहले तो जॉनी लीवर सलमान भाई से चुटकी लेते हैं फिर हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए अपना एक्ट खत्म करते हैं.
कॉमेडी की दुनिया में किसी को भी नहीं बक्शा जाता फिर चाहे वो कोई नेता हो या फिर कोई सुपरस्टार. हर किसी की जमकर खिंचाई होती है और ये सब कुछ उसी शख्स के सामने हो रहा होता है. ऐसे में हंसने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं होता है. ऐसा ही कुछ बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान के साथ भी हुआ था जब मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने उन पर चुटकी ली और इस दौरान सलमान खूब हंसते हुए नजर आए. हालांकि सलमान के सामने उनका मजाक उड़ाना हर किसी के बस की बात नहीं है. ऐसे में जॉनी ने आखिर में उनसे माफी भी मांग ली.
स्टेज पर थे जॉनी लीवर
दरअसल ये कई साल पुराना वीडियो है जो अक्सर सोशल मीडिया के समंदर में गोते लगाते हुए वायरल होता रहता है. वीडियो किसी इवेंट का है जिसमें सलमान खान भी शामिल थे. हालांकि सलमान खान स्टेज पर नहीं बल्कि नीचे गेस्ट के तौर पर बैठे नजर आ रहे हैं. वहीं जॉनी लीवर ने स्टेज संभाल रखा है और वो लोगों को हंसाने का काम कर रहे हैं.
सलमान खान की ली चुटकी
इसी दौरान अचानक जॉनी लीवर सलमान खान की मिमिक्री करने लगे. साथ ही सलमान जैसी एक्टिंग भी करने लगे इसके बाद उन्होंने सलमान खान के स्टाइल में एक लाइन कही और उनके गाड़ी चढ़ाने वाले मामले को लेकर भी उनकी टांग खींची. जब ये एक्ट खत्म हो गया तो जॉनी लीवर ने अपने ही स्टाइल में भाईजान से हाथ जोड़कर माफी भी मांग ली.
खुद भी इंजॉय करते रहे भाईजान
हालांकि सलमान खान के एक्सप्रेशन इस दौरान बिल्कुल भी नहीं बदले और ऐसा लग रहा था कि वो एक्ट को खुद भी काफी एन्जॉय कर रहे थे. जॉनी लीवर जब उनकी मिमिक्री और एक्टिंग कर रहे थे तब सलमान को काफी हंसी आ रही थी और जब उन्होंने हाथ जोड़कर ये एक्ट खत्म किया तो सलमान खान इस पर भी हंसने लगे.
NDTV India – Latest
More Stories
ग्वादर पोर्ट को लेकर निशिकांत दुबे ने किया पोस्ट, कहा- नेहरु जी ने हिंदी चीनी भाई-भाई …
तो हम परमाणु हमला कर देंगे… पाकिस्तान अपनी गीदड़भभकी से नहीं आ रहा बाज
सलमान खान, रणबीर कपूर या संजय दत्त नहीं ये है भारत के सबसे अमीर स्टारकिड! 3130 करोड़ है नेटवर्थ, पिता भी रह चुके हैं सुपरस्टार