जॉन अब्राहम का बाइकों के लिए प्यार हर कोई जानता है. वह उनके बारे में अक्सर बातें करते हुए जाने जाते हैं. वहीं वह कई महंगी बाइकों के भी मालिक है.
जॉन अब्राहम का बाइकों के लिए प्यार हर कोई जानता है. वह उनके बारे में अक्सर बातें करते हुए जाने जाते हैं. वहीं वह कई महंगी बाइकों के भी मालिक है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जॉन अब्राहम को अपनी ही फिल्म के मुहुर्त शॉट के वेन्यू पर एंट्री नहीं करने दी गई थी क्योंकि वह मोटरसाइकिल पर आए थे. एक्टर ने फिल्मफेयर पर बाइक के पैशन के बारे में बात करते हुए एक किस्सा सुनाया और बताया कि वह ऐतबार फिल्म के पहले मुहुर्त शॉट पर मोटरसाइकिल पर गए थे.
इवेंट में उनके क्लासमेट ऋतिक रोशन और को स्टार अमिताभ बच्चन उनके लिए ताली बजा रहे थे. लेकिन हैरानी की बात यह थी कि उन्हें परिसर में एंट्री करने की अनुमति नहीं दी गई क्योंकि वह मोटरसाइकिल पर थे. एक्टर ने कहा, गेट बंद कर दिए गए और वह कह रहे थे कौन हो? इसके जवाब में जॉन ने जवाब में कहा, यह मेरी फिल्म का मुहुर्त है, जिसके बाद कंफर्म होने पर उन्हें वेन्यू में एंट्री मिली.
NDTV को दिए इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने बताया कि जब उन्होंने अपनी पहली बाइक यामाहा आरडी 350 बेची थी, तो वे रो पड़े थे. यह उनकी पहली बाइक थी, जिसे उन्होंने 17,000 रुपये में खरीदा था. लेकिन उन्होंने इसे इतनी अच्छी तरह से बनाए रखा कि जब उन्होंने इसे तीन साल बाद बेचा, तो उन्हें 21,000 रुपये मिले.
वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले साल जॉन निखिल आडवाणी की वेदा में वह नजर आए थे. वहीं 2024 में आई मुंज्या फेम एक्ट्रेस शरावरी वाघ और अभिषेक बनर्जी, आशीष विद्यार्थी के साथ दिखे थे. वहीं हाल ही में जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट रिलीज हुई थी, जो धीरे धीरे कलेक्शन करती हुई नजर आ रही है.
NDTV India – Latest