ट्रंप ने कहा कि हमने सत्ता में आते ही ये कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं. उन्हें हटाना होगा और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे को ध्यान में रखते वाशिंगटन डीसी में एक खास सफाई अभियान चलवाया था. अपने इस अभियान को लेकर ट्रंप ने अब कहा है कि मैं नहीं चाहता था कि पीएम मोदी जब मुझसे मिलने आएं तो उन्हें यहां सड़क किनारे लगाए गए टेंट दिखें.

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति और यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री, वे सभी पिछले डेढ़ हफ़्ते में मुझसे मिलने आए थे. और जब वे आए तो मैंने उससे पहले रूट रन करवाया. ऐसा इसलिए क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वे यहां लगे टेंट देखें. मैं नहीं चाहता था कि वे ऐसा कुछ देखें, जो उन्हें अजीब लगे.
डोनाल्ट ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं. इस महान राजधानी की सफाई कर रहे हैं,हम अपराध नहीं होने देंगे. अपराध करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी. हम पहले से ही टेंट हटा रहे हैं, और हम प्रशासन के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक वाशिंगटन डीसी के मेयर म्यूरियल बोसर राजधानी की सफाई में अच्छा काम कर रहे हैं.

ट्रंप ने कहा कि हमने सत्ता में आते ही ये कहा कि स्टेट डिपार्टमेंट के ठीक सामने बहुत सारे टेंट हैं. उन्हें हटाना होगा और उन्होंने उन्हें तुरंत हटा दिया. अब तक सब ठीक है. हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनिया भर में चर्चा का विषय बन सके.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम इस शहर को ऐसा बनाने जा रहे हैं कि अब जब भी आगे से यहां कोई आएगा तो उनके साथ कोई आपराधित घटना नहीं होगी. अमेरिका के लोगों के पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी, फिर से, यह पहले से कहीं ज़्यादा साफ़, बेहतर और सुरक्षित होगी और इसमें हमें ज़्यादा समय नहीं लगेगा. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 13 फ़रवरी को ट्रम्प के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए व्हाइट हाउस का दौरा किया था.
NDTV India – Latest
More Stories
चोरी चोरी चुपके चुपके की मेकिंग के दौरान सलमान ने अरुणा ईरानी के भाई को कर दिया था घायल, पढ़ें क्या हुआ था ऐसा
Plastic Bottle To Curl Hair: प्लास्टिक की बोतल का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा आपने, चुटकियों में हो जाएंगे सॉफ्ट कर्ल्स
Home Remedies to Clean Lungs: फेफड़ों में जमा गंदगी को बाहर निकालना है तो इन नुस्खों से मिलेगा भरपूर फायदा, आजमा कर देखें