43 साल पहले धर्मेंद्र की एक फिल्म में हॉलीवुड मूवी का एक सीन हूबहू कॉपी किया गया था. इंस्टाग्राम पर दोनों सीन को एक साथ लगाकर वीडियो बनाया गया है.
कौन सी फिल्म किस सीन की कॉपी है या रीमेक है ये अब जानना बहुत आसान हो गया है. क्योंकि ज्यादातर मूवी किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होती ही हैं. लेकिन डिजिटल दुनिया के आगाज से पहले ये जान पाना आसान नहीं होता था कि किस मूवी का कौन सा सीन, किस मूवी से कॉपी किया गया है. 43 साल पहले धर्मेंद्र की एक फिल्म में हॉलीवुड मूवी का एक सीन हूबहू कॉपी किया गया था. इंस्टाग्राम पर दोनों सीन को एक साथ लगाकर वीडियो बनाया गया है.
सिल्वेस्टर स्टेलॉन की कॉपी करते दिखे धर्मेंद्र
इंस्टाग्राम पर इंडिया वॉन्टस टू नो नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, एक विंडो में धर्मेंद्र दिखेंगे और दूसरे वीडियो में हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन नजर आएंगे. मूवी में जिस तरह सिल्वेस्टर स्टेलॉन बॉडी बनाते और खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र भी ठीक उसी तरह एक एक एक्शन कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये सिल्वेस्टर स्टेलॉन की मूवी रॉकी 2 का सीन है जो साल 1979 में रिलीज हुई थी. और दूसरा सीन मैं इंतकाम लूंगा का है. जो रिलीज हुई थी साल 1982. इस सीन में वन हैंड पुशअप लगाने का काम सनी देओल ने किया था. तब तक बॉलीवुड में उनका डेब्यू नहीं हुआ था.
बदले पर बेस्ड थी मूवी
धर्मेंद्र की मूवी मैं इंतकाम लूंगा के नाम से ही ये जाहिर है कि फिल्म बदले की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में एक बेटा अपने पिता की मौत का बदला लेता है. फिल्म में धर्मेंद्र एक बॉक्सर के रोल में दिखे हैं. इसी जंग के लिए खुद को तैयार करने के लिए धर्मेंद्र फिल्म में इतनी बॉडी बिल्डिंग करते और स्टेमिना बढ़ाते हुए नजर आते हैं. फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रीना रॉय़, श्री राम लागू, निरूपा रॉय और अमरीश पुरी भी अहम रोल्स में थे.
NDTV India – Latest