इमरान हाशमी को आखिरी बार 2023 में टाइगर 3 में बड़े पर्दे पर देखा गया था. बाद में उन्होंने मौनी रॉय, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और अन्य के साथ अपनी वेब सीरीज़ शोटाइम से लोगों का दिल जीत लिया.
इमरान हाशमी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड और रोमांटिक इमेज के लिए लोकप्रिय हुए. फैंस ने उन्हें लवर बॉय के रोल में पसंद किया. उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग मिला. एक्टर ने उस इमेज को बदलने की पूरी कोशिश की. हालांकि फैंस अक्सर उन्हें अपने पुराने अंदाज में देखने की मांग करते हैं. लेकिन, हाल ही में एक इंटरव्यू में, मर्डर और जन्नत जैसी फिल्मों में गंभीर किरदार निभाने के लिए जाने जाने वाले इमरान हाशमी ने कहा कि किया कि उनका ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व उनकी लव लाइफ और शादी में बाधा बन गया. इमरान हाशमी ने खुलासा किया कि उनके ससुराल वाले उनकी गर्लफ्रेंड परवीन से उनकी शादी के लिए राजी नहीं थे.
इमरान हाशमी अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखना पसंद करते हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी लव स्टोरी के बारे में खुल कर बात की. उन्होंने अपने पॉडकास्ट शो में रणवीर अल्लाहबादिया से बातचीत की. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पत्नी परवीन शाहनी के साथ उनका रिश्ता तब शुरू हुआ, जब उन्होंने अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू की. तब से वह उनके साथ हैं और उन्होंने तीन साल बाद शादी करने का फैसला किया.
उन्होंने कहा, “मैंने परवीन को उसी दिन से डेट करना शुरू कर दिया था, जिस दिन मैंने अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी. हमने तीन साल बाद 2006 में शादी कर ली. उनके परिवार के लिए मुझे समझना बहुत मुश्किल था, जिसने इस अजीबोगरीब इमेज बनाई थी. उन्हें आश्चर्य हुआ कि क्या वह हमारी बेटी के लिए सही है.”
2006 तक इमरान की ऑन-स्क्रीन पर्सनालिटी और ‘सीरियल किसर’ टैग इंडस्ट्री के अंदर और बाहर व्यापक रूप से जाना जाने लगा था. नतीजतन, उनका परिवार जो शोबिज का हिस्सा नहीं था, उनके रिश्ते को लेकर संशय में था. हालांकि, एक्टर ने अपनी ऑन-स्क्रीन भूमिकाओं और ऑफ-स्क्रीन व्यक्तित्व के बीच अंतर समझाकर उन्हें समझाने की कोशिश की. उस समय को याद करते हुए उन्होंने कहा,”कोई स्वीकृति नहीं थी, शुरुआत में विरोध हुआ, लेकिन जब मैंने थोड़ा मना लिया, तो परिवार को यह समझाने के लिए जाना पड़ा कि वह मैं नहीं हूं. बस मुझ पर भरोसा रखें कि वह मेरा किरदार है, तो वहा से चीजें थोड़ी आसान हो गई और मैंने उसका हाथ थाम लिया.”
इमरान हाशमी का वर्क फ्रंट
इमरान हाशमी को आखिरी बार 2023 में टाइगर 3 में बड़े पर्दे पर देखा गया था. बाद में उन्होंने मौनी रॉय, महिमा मकवाना, राजीव खंडेलवाल और अन्य के साथ अपनी वेब सीरीज़ शोटाइम से लोगों का दिल जीत लिया. वह जल्द ही ग्राउंड ज़ीरो में एक बीएसएफ अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे, जो 25 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है. इमरान की आने वाली फ़िल्मों में शूटआउट एट बायकुला और आवारापन 2 शामिल हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Happy Baisakhi 2025 Hindi Wishes: घर-आंगन में भंगड़ा हो खुशियों वाला…यहां से चुनकर अपनों को भेजें बैसाखी के बेस्ट शुभकामना संदेश और Photos
रिटायर्ड कर्नल करने लगा वक्फ कानून पर चर्चा, कैब ड्राइवर ने कर दी पिटाई, घटना का VIDEO आया सामने
लुक्स को लेकर ट्रोल हुईं मौनी रॉय, अब ट्रोल्स को दिया जवाब, कहा- आपको इसमें खुशी…