वामिका सबसे ज्यादा अपनी अट्रैक्टिव आंखों से चर्चा में रहती हैं. बता दें, जब वी मेट के बाद वामिका ने फिल्म लव आजकल, मौसम, बिट्टू बॉस, सिक्सटीन, तू मेरा 22 मैं तेरा 22 जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया. वामिका ने पंजाबी फिल्म इश्क ब्रांडी और इश्क हजार में भी काम किया है.
Wamiqa Gabbi : 2024 के अंत में रिलीज हुई वरुण धवन और कीर्ति सुरेश स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ से चर्चा में आईं एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी खूबसूरती के लिए बहुत मशहूर हैं. वामिका के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बीते 14 साल से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन लाइमलाइट में अब आ रही हैं. वामिका अब 31 साल हैं और उनका लुक अब पूरी तरह से बदल चुका है. वामिका को सबसे पहली बार शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म जब वी मेट में देखा गया था. इस फिल्म में वामिका ने करीना की छोटी बहन की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में वामिका महज 17 साल की थीं, लेकिन आज वामिका एक ग्लैमरस एक्ट्रेस में बदल चुकी हैं.
14 साल से फिल्म इंडस्ट्री में
वामिका सबसे ज्यादा अपनी अट्रैक्टिव आंखों से चर्चा में रहती हैं. बता दें, जब वी मेट के बाद वामिका ने फिल्म लव आजकल, मौसम, बिट्टू बॉस, सिक्सटीन, तू मेरा 22 मैं तेरा 22 जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया. वामिका ने पंजाबी फिल्म इश्क ब्रांडी और इश्क हजार में भी काम किया है. बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के बाद वामिका ने ‘भले मांची रोजू’ से तेलुगू डेब्यू, मालई नेरातू मयक्कम से तमिल डेब्यू और गोधा से मलयालम सिनेमा में डेब्यू किया था. फिर आठ साल बाद वामिका ने रणवीर सिंह की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83 से बॉलीवुड में वापसी की. वामिका को पिछली बार दिसंबर 2024 में रिलीज हुई फिल्म बेबी जॉन में देखा गया था, जिसके बाद से वह अपनी खूबसूरती के चलते चर्चा में आ गईं.
वामिका की अपकमिंग फिल्में
वामिका की झोली में अब फिल्में ही फिल्में हैं. इसमें हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्में शामिल हैं. वामिका की अपकमिंग फिल्मों में भूल चूक माफ (हिंदी), किकली (पंजाबी), इरावाकलम (तमिल), जेनी (तमिल), दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग (हिंदी), टिकी टका (तेलुगू) और अक्षय कुमार स्टारर हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला शामिल हैं. यह सभी फिल्में साल दो साल में रिलीज हो सकती हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Retro Movie Trailer: साउथ के सिंघम सूर्या की ‘रेट्रो’ का आया ट्रेलर, फैंस बोले- फर्स्ट डे फर्स्ट शो कंफर्मं
Weight Loss Tips: फैट बर्न करने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट अंबिका दत्त से जानें 6 आसान टिप्स, तेजी से घटेगा वजन
क्या फिर साथ आएंगे ठाकरे ब्रदर्स? जानें राज के प्रस्ताव पर क्या कुछ बोले उद्धव