सलमान खान की किक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तो जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए ही थे. इस फिल्म से सितारों के कुछ यादगार किस्से भी जुड़े हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है सौरभ शुक्ला ने.
सलमान खान की किक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तो जबरदस्त रिकॉर्ड बनाए ही थे. इस फिल्म से सितारों के कुछ यादगार किस्से भी जुड़े हुए हैं. ऐसा ही एक किस्सा शेयर किया है सौरभ शुक्ला ने. सौरभ शुक्ला ने किक मूवी में जैकलीन फर्नांडिस के पिता का रोल अदा किया था. ये रोल बहुत ही मजेदार और क्यूट भी था. सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस फिल्म के एक सीन से जुड़ी कुछ गलतफहमी हो गई थी. जिसकी वजह से थोड़ा बेवजह ड्रामा भी हुआ. लेकिन बाद में सब कुछ ठीक भी हो गया था.
असिस्टेंट ने दी थी बिन मांगी सलाह
एक इंटरव्यू में सौरभ शुक्ला ने बताया कि किक मूवी में सलमान खान उनका इंटरव्यू लेने लगते हैं कि वो कितना कमा लेते हैं. क्या काम करते हैं. इस सीन में उन्होंने चौंकाने वाले रिएक्शन दिए थे. लेकिन सीन शूट होने के बाद सलमान खान के असिस्टेंट ने कहा कि उन्होंने गलत एक्सप्रेशन दिए हैं. उन्हें डरने वाले एक्सप्रेशन देना चाहिए. तब सौरभ शुक्ला ने समझाया कि वहां डरने वाले एक्सप्रेशन्स ठीक नहीं लगेंगे. तब असिस्टेंट ने कहा कि अगर वो ऐसे ही एक्सप्रेशन्स रखेंगे तो शायद सलमान खान उनसे नाराज भी हो सकते हैं. इस बात को सुनकर सौरभ शुक्ला थोड़े टेंशन में आ गए थे.
सलमान खान ने इस तरह किया रिएक्ट
इस मामले में सौरभ शुक्ला और असिस्टेंट की बात चल रही थी कि खुद सलमान खान वहां आ गए. उन्होंने अपने असिस्टेंट का पक्ष नहीं लिया. बल्कि सौरभ शुक्ला को फेवर किया. सलमान खान ने कहा कि वो सौरभ शुक्ला को परेशान न करें. उन्होंने ये भी कहा कि सौरभ शुक्ला के एक्सप्रेशन सिचुएशन के हिसाब से एकदम सही हैं. सौरभ शुक्ला ने इस इंटरव्यू में ये भी कहा कि अगर सलमान खान उस समय दखल नहीं देते तो शायद उनके और असिस्टेंट के बीच में बड़ी बहस भी हो सकती थी.
NDTV India – Latest
More Stories
चोरी चोरी चुपके चुपके की मेकिंग के दौरान सलमान ने अरुणा ईरानी के भाई को कर दिया था घायल, पढ़ें क्या हुआ था ऐसा
Plastic Bottle To Curl Hair: प्लास्टिक की बोतल का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा आपने, चुटकियों में हो जाएंगे सॉफ्ट कर्ल्स
Home Remedies to Clean Lungs: फेफड़ों में जमा गंदगी को बाहर निकालना है तो इन नुस्खों से मिलेगा भरपूर फायदा, आजमा कर देखें