January 19, 2025
जम्मू कश्मीर असेंबली में जोरदार हंगामा : Pdp के खिलाफ जमकर नारेबाजी, Mla खुर्शीद अहमद शेख को मार्शल ने निकाला बाहर

जम्मू-कश्मीर असेंबली में जोरदार हंगामा : PDP के खिलाफ जमकर नारेबाजी, MLA खुर्शीद अहमद शेख को मार्शल ने निकाला बाहर​

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 की बहाली पर जोरदार हंगामा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 की बहाली पर जोरदार हंगामा

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज भी जमकर हंगामा देखने को मिला. इस दौरान अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया. सदन से बाहर ले जाते समय वो गिर भी गए. दरअसल जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुपवाड़ा से पीडीपी विधायक द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली पर बैनर दिखाए जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी विधायकों ने इसपर नारेबाजी की.

बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र सोमवार से शुरू हुआ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने राज्य का दर्जा बहाल करने और अनुच्छेद 370 को अपना मुख्य चुनावी मुद्दा बनाया था. हालांकि जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव पारित करने से इस मुद्दे पर भारतीय संसद की सर्वोच्चता पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस की रणनीति का मूल उद्देश्य एक तरफ केंद्र पर दबाव बनाना और दूसरी तरफ मतदाताओं को यह साबित करना है कि पार्टी अपने चुनावी वादों पर कायम है.

एनसी के पास विधानसभा में 42 सीटें हैं, भाजपा के पास 28 (विधायक देवेंद्र सिंह राणा की मृत्यु के कारण एक सीट रिक्त हुई है), कांग्रेस के पास 6, पीडीपी के पास 3, सीपीआई-एम के पास 1, आम आदमी पार्टी (आप) के पास 1, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) के पास 1 और निर्दलीय 7 हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.