जम्मू-कश्मीर इलेक्शन: कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों का किया ऐलान, बारामूला से मिर इकबाल और बांदीपोरा से निजामुद्दीन को दिया मौका​

 Jammu-Kashmir Elections 2024: कांग्रेस पार्टी ने बारामूला सीट से मिर इकबाल को टिकट दिया है. बांदीपोरा सीट से निजामुद्दीन भट प्रत्याशी बनाए गए हैं. सुचेतगढ़ (SC)से भूषण डोगरा पर दांव खेला गया है. अखनूर (SC) सीट से अशोक भगत और चांब से तारा चंद को उम्मीदवार बनाया गया है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने बुधवार देर रात उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. चौथी लिस्ट में 5 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने बारामूला सीट से मिर इकबाल को टिकट दिया है. बांदीपोरा सीट से निजामुद्दीन भट प्रत्याशी बनाए गए हैं. सुचेतगढ़ (SC)से भूषण डोगरा पर दांव खेला गया है. अखनूर (SC) सीट से अशोक भगत और चांब से तारा चंद को उम्मीदवार बनाया गया है.

जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. यहां 10 साल बाद विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं. आखिरी बार 2014 में विधानसभा के चुनाव हुए थे. जबकि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार असेंबली इलेक्शन होंगे.

जम्मू-कश्मीर में कुल 114 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन राज्य में विधानसभा सीटों के डिलीमिटेशन के बाद चुनाव केवल 90 सीटों पर ही होंगे. बाकी 24 सीटें POK यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आती हैं. 

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस के बीच आज ही सीटों का बंटवारा हुआ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट गठबंधन की तरफ से छोड़ी गई है. वहीं 5 सीटों पर दोनों दलों की ओर से दोस्ताना संघर्ष की बात कही गई है. 
 

 NDTV India – Latest 

Related Post