जम्मू-कश्मीर में आज कई जगहों पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. श्रीनगर के खानयार के बाद अब अनंतनाग जिले के हलकन गली में भी मुठभेड़ जारी है.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ (Srinagar Encounter) लगातार चल रही है. घाटी में आज कई जगह पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अनंतनाग जिले के हलकन गली में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू करने के बाद यह मुठभेड़ हुई. इससे पहले श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.
एक या दो आतंकवादी किसी मकान में छिपे होने की आशंका के बाद सुरक्षाबलों ने खुफिया इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन (Search Operation) शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध इलाके की तरफ पहुंचे वहां छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलानी शुरू कर दीं. बता दें कि शुक्रवार को आतंकियों ने बांदीपोरा में जवानों के शिविर पर हमला किया था.
सुरक्षाबलों-आतंकियों में मुठभेड़
श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हुई. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. कभी सेना के जवानों तो कभी प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं सुरक्षाबल भी आतंकियों के सफाए के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने में जुटे हैं. आतंकी अक्सर ही घुसपैठ की कोशिश में लगे रहते हैं. लेकिन सुरक्षाबल उनके मंसूबों को लगातार नाकाम कर रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में निशाने पर प्रवासी मजदूर
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के गठन के बाद आतंकी घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं. पिछले कुछ दिनों में प्रवासी मजदूरों पर हमले की आज तीसरी घटना सामने आई है.यूपी के रहने वाले दो प्रवासी मजदूरों को आतंकियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. इलाज के लिए उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इससे पहले 6 मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ अली खान के अटैक के बाद पहली बार दिखे तैमूर और जेह अली खान, पापा को मिलने पहुंचे अस्पताल का वीडियो आया सामने
डोनाल्ड ट्रंप का शपथग्रहण कितने बजे, कौन दिलाएगा 35 शब्दों की शपथ, जानें हर अपडेट
कटिहार में नांव हादसे में तीन लोगों की मौत, कई लापता