जम्मू-कश्मीर में चुनावों के चलते आतंकवादी गतिवधियों में एकाएक तेजी देखी जा रही है. खूफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी चुनावों के दौरान हमले की फिराक में हैं.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर -कठुआ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. बताया जा रहा है कि यहां 4-5 आतंकी छिपे हैं. सुबह भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू सीमा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया. फायरिंग में एक बीएसएफ का जवान घायल हुआ है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनावों के चलते आतंकवादी गतिवधियों में एकाएक तेजी देखी जा रही है. दरअसल, घाटी में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां तीन फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्तूबर को वोटिंग होगी. इसी के चलते खूफिया एजेंसियों को राज्य के कई हिस्सों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी भी मिली है. इसी इनपुट के मुताबिक- जम्मू-कश्मीर चुनाव और कैलाश कुंड यात्रा पर हमले की आशंका जताई गई है. यही नहीं आतंकी सुरक्षाबलों और पुलिस के ठिकानों को भी निशाना बना सकते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप की धमकी पर कनाडा की तीखी प्रतिक्रिया तो मेक्सिको की राष्ट्रपति की शांति की अपील
क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए जयशंकर, नए अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो भी पहुंचे
Live Updates: विधानसभा चुनाव से पूर्व दक्षिणी दिल्ली में कार से 47 लाख रुपये की नकदी जब्त