सुबह-सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें 5 आतंकी ढेर हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 आतंकी ढेर हो गए हैं. इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर फायरिंग हुई. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ कुलगाम के बेहिबाग इलाके में हुई. फिलहाल सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सुबह-सुबह हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
सुबह-सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली कि यहां पर एक से दो आतंकी छिपे हो सकते हैं और तलाशी अभियान के दौरान उनसे कॉन्टेक्ट हुआ है. इसके बाद से ही दोनों ओर से गोलीबारी चल रही थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने सबसे पहले इलाके को खाली कराया है ताकि नागरिकों को किसी तरह की समस्या न हो.
पहले आतंकियों का गढ़ होता था दक्षिणी कश्मीर
बता दें कि एक वक्त में दक्षिणी कश्मीर लोकल आतंकी संगठन का गढ़ हुआ करता था. लेकिन अब वहां गिनती के आतंकी बचे हुए हैं और जो भी आतंकी बचे हैं, उन्हें ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मार गिराया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
वो शादी जिसमें दुल्हन के मम्मी-पापा से ज्यादा नाचे थे शाहरुख और सलमान, रणवीर सिंह ने भी किया था ताबड़तोड़ डांस
खेती करते-करते किसान को जमीन के नीचे से दबा मिला 36,000 करोड़ का सोना, एक झटके में बदल गई किस्मत
एक दिन तुम मुख्य न्यायाधीश बनोगे, लेकिन…: जस्टिस गवई के पिता ने उनसे क्या कहा था