सुबह-सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली कि यहां आतंकी छिपे हो सकते हैं. सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें 5 आतंकी ढेर हुए हैं.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 5 आतंकी ढेर हो गए हैं. इससे पहले सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच जमकर फायरिंग हुई. जानकारी के मुताबिक, ये मुठभेड़ कुलगाम के बेहिबाग इलाके में हुई. फिलहाल सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सुबह-सुबह हुई सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
सुबह-सुबह सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस को जानकारी मिली कि यहां पर एक से दो आतंकी छिपे हो सकते हैं और तलाशी अभियान के दौरान उनसे कॉन्टेक्ट हुआ है. इसके बाद से ही दोनों ओर से गोलीबारी चल रही थी. इस दौरान सुरक्षाबलों ने सबसे पहले इलाके को खाली कराया है ताकि नागरिकों को किसी तरह की समस्या न हो.
पहले आतंकियों का गढ़ होता था दक्षिणी कश्मीर
बता दें कि एक वक्त में दक्षिणी कश्मीर लोकल आतंकी संगठन का गढ़ हुआ करता था. लेकिन अब वहां गिनती के आतंकी बचे हुए हैं और जो भी आतंकी बचे हैं, उन्हें ऑपरेशन ऑल आउट के तहत मार गिराया जाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
100 साल से भी ज्यादा पुराना है ये टी-स्टॉल, नहीं है कोई दुकानदार, ग्राहक खुद बनाकर पीते हैं चाय, देखें Video
संगम घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, ट्रैफिक जाम ने फिर बढ़ाई दिक्कत, महाकुंभ में आज क्या-क्या
हवा में उड़ता दिखा ऊंट, देखने वालों को नही हो रहा आंखों पर यकीन, आखिर क्या है माजरा