January 21, 2025
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : उम्मीदवारों के हलफनामे दाखिल, जानें कौन अमीर, कौन गरीब

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : उम्मीदवारों के हलफनामे दाखिल, जानें कौन अमीर, कौन गरीब​

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं, जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा.

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं, जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए 18 सितंबर को पहले चरण के मतदान होने वाले हैं. इस बार चुनावी मैदान में कई कश्मीरी पंडित भी उतरे हैं. बीजेपी ने अपने पार्टी के अध्यक्ष रवींद्र रैना को दूसरी बार नौशेरा से उतारा है. दिलचस्प बात ये है कि अधिकतर उम्मीदवारों की संपत्ति में जहां बढ़ोतरी हुई है, वहीं रवींद्र रैना की संपत्ति में कमी आई है. अपना नामांकन भरते समय दी गई जानकारी में उन्होंने बताया कि उनके पास सिर्फ़ 1,000 रुपये नकद है. कोई वाहन, आभूषण, कृषि भूमि, विरासत में मिली संपत्ति, गैर-कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन, निवेश या आवासीय भवन भी नहीं है.

रैना साल 2014 का चुनाव नौशेरा से जीते थे. उन्हें एक बार फिर उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. उन्होंने मई 2018 में भाजपा के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष का पद संभाला था.

हलफनामे से पता चलता है कि उनके पास जम्मू में 13ए गांधी नगर में एक सरकारी आवास है, जो उन्हें 2014 में विधायक बनने पर दिया गया. रैना के पास बिजली, टेलीफोन और पानी शुल्क के लिए कोई किराया बकाया नहीं है.

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर सबसे धनी दावेदार

कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर लगभग 16 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित करते हुए सबसे धनी दावेदारों में से एक हैं. वो कांग्रेस की टिकट से डोरू से लड़ रहे है. साल 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद से उनकी संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है, उस समय उन्होंने 13 करोड़ रुपये की घोषणा की थी.

बीजेपी कुलदीप राज दुबे

रियासी से 67 वर्षीय बीजेपी उम्मीदवार कुलदीप राज दुबे भी उम्मीदवारों में सबसे धनी हैं. कुलदीप राज दुबे की ओर से दायर किए गए हलफमाने के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 12.80 करोड़ रुपये है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता हसनैन मसूदी

पूर्व संसद सदस्य और नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता हसनैन मसूदी के पास 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति हैं. हालांकि, यह 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान की गई उनकी घोषणा से करीब एक करोड़ कम है. वहीं ईदगाह निर्वाचन क्षेत्र से अनुभवी एनसी उम्मीदवार मुबारक गुल ने 2024 में लगभग 7 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है, जो 2014 में 4.15 करोड़ रुपये थी.

पूर्व विधायक और थन्नामंडी से पीडीपी उम्मीदवार कमर हुसैन के पास 2.79 करोड़ रुपये की संपत्ति है. सीपीआई (एम) नेता एम वाई तारिगामी की संपत्ति में गिरावट दर्ज की है, उनकी संपत्ति का मूल्य अब लगभग एक करोड़ रुपये है, जो 2014 में 1.22 करोड़ रुपये था.

तीन चरणों में है मतदान

बता दें जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होने हैं, जिसमें पहले चरण के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर को और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.