पुलिस ने बताया कि जयपुर में एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि पति ने अपनी पत्नी से अफेयर के बारे में पूछा था.
मेरठ में एक महिला ने प्रेमी संग अपने पति की बड़ी बेरहमी से हत्या कर पहले उसके शव के टुकड़े किए फिर उन्हें सीमेंट के घोल में डालकर ड्रम में जमा दिया. शादी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाले इस मामले का सच अभी लोगों के सामने आया था कि इतनी देर में जयपुर से भी ऐसा मामला सामने आया. जिसके बारे में सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाएगी. यहां भी महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पत्नी की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि पति को पत्नी के अफेयर के बारे में पता चल गया था. इसके बाद महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की फिर उसके शव को बोरे में भरकर आग लगा दी. इस हैवानियत से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में बाइक पर शव ले जाती दिखी महिला
जो वीडियो सामने आया है, उसमें महिला अपने प्रेमी संग बाइक पर एक बोरा ले जाते हुए दिख रही है, जिसमें महिला के पति का शव है. महिला अपने पति के शव से भरे बोरे को बाइक पर लिए बैठी है. धन्नालाल की पत्नी गोपाली देवी (42) का दीनदयाल (30) के साथ संबंध के बारे में उसके पति को पता चल गया था. वह 15 मार्च को दीनदयाल की दुकान पर गया, जहां गोपाली काम करती है. दीनदयाल और धन्नालाल में झगड़े के बाद गोपाली और दीनदयाल ने धन्नालाल पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर आग लगा दी.
पुलिस ने इस मामले में अब तक क्या कुछ बताया
पुलिस ने बताया कि जयपुर में एक महिला और उसके प्रेमी ने अपने पति की हत्या कर दी, क्योंकि पति ने अपनी पत्नी से अफेयर के बारे में पूछा था. धन्नालाल सैनी की पत्नी गोपाली देवी का दीनदयाल कुशवाह के साथ पांच साल से अफेयर था. उसने अपने पति से झूठ बोला था कि वह एक फैक्ट्री में काम करती है, जबकि कुशवाह एक कपड़े की दुकान पर काम करता था. अपनी पत्नी पर शक करते हुए, सब्जी विक्रेता सैनी पिछले शनिवार को उससे कपड़े की दुकान पर यह पूछने के लिए गया था कि वह किस तरह का काम करती है. वहां उसने दोनों को एक साथ पाया. जहां लड़ाई भी हुई. इसके बाद आरोपी पीड़ित को ऊपर की मंजिल पर एक अन्य दुकान पर ले गए, जहां उन्होंने उसके सिर पर लोहे के पाइप से वार किया और रस्सी से उसका गला घोंट दिया.
कैसे पता चला मामले का सच
जयपुर के दक्षिण पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दिगंत आनंद ने बताया, “पति ने पत्नी के प्रेम-संबंध पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उसकी पत्नी और सह-आरोपी दीनदयाल ने गुस्से में उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया. इससे वह बेहोश हो गया. संभवत: उसकी मौके पर ही मौत हो गई.” उन्होंने शव को एक बोरे में भरकर कुशवाह की मोटरसाइकिल पर लाद दिया और उसे ठिकाने लगाने के लिए जगह तलाशने निकल पड़े. सीसीटीवी फुटेज में वे एक बड़े बोरे के साथ बाजार क्षेत्र से गुजरते हुए दिखाई दिए. रिंग रोड के पास उन्होंने शव को उतारा और उसे आग लगा दी, ताकि शव मिलने के बाद पुलिस उसकी पहचान न कर सके. शव आधा जला ही था कि आरोपी एक कार को आता देख भाग गए. डीसीपी आनंद ने बताया कि आधा जला शव मुख्य सड़क के पास मिला और दो दिन बाद वे उसकी पहचान कर पाए. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या वजन कम करने के लिए आप भी पी रहे हैं शहद वाला गर्म पानी? जानिए क्या भूल हो रही है आपसे
फरीदाबाद: फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर पुलिस एस्कॉर्ट वाहन की मांग करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार
Electrolyte Deficiency: शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी होने पर दिखने लगते हैं ये संकेत, जानिए एक दिन में कितना Electrolyte लेना है सही