भारत ने जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुए इस हमले की निंदा की है. जारी एक बयान में कहा गया, “हम जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए भयानक और संवेदनहीन हमले की निंदा करते हैं. कई बहुमूल्य जानें चली गईं और कई घायल हो गए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं.
जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए हमले में 7 भारतीय नागरिकों के घायल होने की खबर है. सूत्रों के मुताबिक इनमें से तीन लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि हमारा मिशन हमले में घायल हुए सभी लोगों के संपर्क में है.
भारत ने जर्मनी के मैगडेबर्ग में हुए इस हमले की निंदा की है. जारी एक बयान में कहा गया, “हम जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में हुए भयानक और संवेदनहीन हमले की निंदा करते हैं. कई बहुमूल्य जानें चली गईं और कई घायल हो गए. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं. हमारा मिशन घायल भारतीयों और उनके परिवारों के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.”
इस घटना का आरोपी तालेब ए. सउदी अरब का मूल निवासी है. वह पेशे से एक डॉक्टर है और 2006 से जर्मनी में रह रहा है. यह घटना शुक्रवार शाम को घटी जब एक कार भीड़भाड़ वाले बाजार में घुस गई. यह बाजार क्रिसमस के लिए सामान खरीदने आए लोगों से भरा हुआ था.
घटना के बाद आरोपी तालेब ए. को गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य के प्रीमियर रीनर हसेलॉफ के अनुसार, तालेब सैक्सोनी-अनहाल्ट में काम कर रहा है.
घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है. स्थानीय मीडिया के अनुसार यह गाड़ी एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कार शाम करीब 7:04 बजे बाजार में दहशत मचाती हुई घुसी.
बता दें कि लगभग 237,000 की आबादी वाला जर्मनी का मैगडेबर्ग शहर, बर्लिन से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में सैक्सोनी-एनहाल्ट में स्थित है. इससे पहले साल 2016 में भी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में क्रिसमस बाजार में ऐसा ही हमला हुआ था. उस समय एक ट्रक को जानबूझकर भीड़ में घुसा दिया गया था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हो गए थे. हमलावर इटली भाग गया था, जहां बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी थी.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने