आलिया भट्ट की नानी के पिता नाजी जर्मनी में रहते थे और हिटलर के खिलाफ अंडरग्राउंड अखबार निकालते थे. एक्ट्रेस की नानी के पिता जर्मनी के ही थे लेकिन वह नाजी विचारधारा के सख्त खिलाफ थे.
साल 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट बॉलीवुड में आज एक बड़ा मुकाम हासिल कर चुकी हैं. रणबीर कपूर से शादी और बेटी राहा के जन्म के बाद भी वह एक्टिंग की दुनिया में पहले की ही तरह एक्टिव है. आलिया की फिल्मों और एक्टिंग टैलेंट से तो सब रूबरू हैं लेकिन पर्सनल लाइफ के कुछ पहलू के बारे में शायद सब को पता न हो. एक्ट्रेस ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यू में निजी लाइफ से जुड़े कुछ अनकहे पहलू साझा किए, जिसमें आलिया का जर्मनी कनेक्शन निकल कर सामने आया.
आलिया का जर्मनी कनेक्शन
आलिया भट्ट ने अपने एक इंटरव्यू में खुद के जर्मनी कनेक्शन के बारे में बताया था. इंटरव्यू के मुताबिक, आलिया भट्ट की नानी के पिता नाजी जर्मनी में रहते थे और हिटलर के खिलाफ अंडरग्राउंड अखबार निकालते थे. एक्ट्रेस की नानी के पिता जर्मनी के ही थे लेकिन वह नाजी विचारधारा के सख्त खिलाफ थे. हिटलर के खिलाफ न्यूज पेपर निकालने की वजह से उन्हें जेल के दौरान टॉर्चर भी किया गया था. जर्मनी के साथ-साथ आलिया का ब्रिटेन कनेक्शन भी है जिस वजह से उन्हें ब्रिटिश नागरिकता भी मिली हुई है.
देश निकाला
हिटलर के खिलाफ अखबार निकालना आलिया भट्ट की नानी के पिता को काफी महंगा पड़ा. नाजी गवरमेंट ने उन्हें जेल भेज दिया. हालांकि, जर्मन होने की वजह से उन्हें बाद में जेल से रिहा कर दिया गया. इसके बाद उन्हें देश निकाला दे दिया गया. जर्मनी से देश निकाला मिलने के बाद आलिया की नानी का परिवार पहले चेकोस्लोवाकिया गए और फिर इंग्लैंड चले गए. इंग्लैंड में ही आलिया की मां सोनी राजदान का भी जन्म हुआ था. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हाईवे के प्रीमियर के दौरान भी आलिया ने अपने जर्मनी कनेक्शन के बारे में वहां के मीडिया से बातचीत की थी. आखिरी बार आलिया जिगरा में दिखाई दी थीं. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘अल्फा’ मूवी में नजर आएंगी. इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वार’ में भी नजर आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
इन दो सुपरस्टार्स के सलमान खान भी हैं फैन, लोकप्रियता में इनसे खुद को मानते हैं बहुत पीछे, मेरे लिए एक्टिंग…
Flipkart पर फैशन का धमाका! जल्दी करें, भारी छूट पर मिल रही है ये Trendy Mini और Maxi Dresses
वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर का रास्ता साफ, SC ने 5 एकड़ जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी