कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव की वजह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर है. 18 जून 2023 की शाम को कनाडा ही एक गुरुद्वारे से निकलते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
खालिस्तानी आंतकियों और कट्टरपंथियों के मुद्दे पर कनाडा भारत के साथ रिश्ते खराब करने की कोशिश कर रहा है. इस बार कनाडाई PM जस्टिन ट्रूडो के विदेश उप मंत्री डेविड मॉरिसन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया. मॉरिसन का आरोप है कि अमित शाह खालिस्तानी आतंकवादियों को निशाना बनाने की साजिश में शामिल थे. भारत ने ऐसे आरोप पर जबरदस्त पलटवार करते इसे ‘बेहद कमजोर’ और ‘बकवास’ बताया है. भारत सरकार ने इसके साथ ही कनाडा हाई कमीशन के प्रतिनिधि को तलब भी किया है.
दरअसल, कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव की वजह खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर है. 18 जून 2023 की शाम को कनाडा ही एक गुरुद्वारे से निकलते समय उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत सरकार ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
ट्रूडो खुद तो फेल, भारत को करते हैं टारगेट : भारतीय राजनयिक की कनाडा को खरी-खरी
निज्जर की हत्या के आरोप में 3 लोगों की हुई गिरफ्तारी
इसके बाद इसी साल 3 मई को निज्जर की हत्या के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. कनाडाई पुलिस ने कहा कि उन्हें यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने का काम सौंपा था. तब भारत ने इस मामले पर कहा था कि यह कनाडा का आंतरिक मामला है. तब से कनाडा भारत पर तरह-तरह के आरोप लगाता रहा है.
कनाडा के आरोपों के बाद भारत ने हाई कमिश्नर को वापस बुलाया
13 अक्टूबर को कनाडा ने भारत को एक चिट्ठी भेजी थी. इसमें कहा गया था कि भारतीय हाई कमिश्नर संजय कुमार वर्मा और दूसरे राजनयिक एक मामले में संदिग्ध हैं. भारत ने अपने राजनयिकों को संदिग्ध बताए जाने पर विरोध जताया और कनाडा के राजनयिक को तलब किया था. कुछ ही घंटों बाद भारत ने संजय कुमार वर्मा और दूसरे डिप्लोमेट्स को वापस बुला लिया. कनाडा ने भी भारत से अपने 6 डेप्लोमेट वापस बुला लिए थे.
कनाडा में भारतीय छात्रों को कैसे गुमराह करते हैं खालिस्तानी… भारत लौटे राजनयिक संजय वर्मा ने समझाया
लॉरेंस ग्रुप के इस्तेमाल का भी लगा आरोप
कनाडा ने भारत पर 15 अक्टूबर को नए आरोप लगाए. जस्टिन ट्रूडो के पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भारत सरकार ने कनाडा में खालिस्तानियों और साउथ एशियाई मूल के लोगों को टारगेट करने के लिए आपराधिक गैंग लॉरेंस ग्रुप का इस्तेमाल किया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “वही पुराने ट्रूडो, वही पुरानी बातें, वजह भी पुरानी है.”
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कनाडा बिना कोई पुख्ता सबूत दिए रटे-रटाए आरोप दोहरा रहा है. हमारे हाई-कमिश्नर को टारगेट किया जा रहा है.
विदेश उप-मंत्री ने बिना सबूत अमित शाह पर दिया बयान
न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के विदेश उप-मंत्री डेविड मॉरिसन ने मंगलवार (29 अक्टूबर) को एक संसदीय पैनल में गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए. मॉरिसन ने संसदीय पैनल में कहा कि उन्होंने अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट को बताया था कि खालिस्तानियों को निशाना बनाने में भारत के गृह मंत्री शामिल हैं. मॉरिसन ने कहा कि अमेरिकी अखबार को भारत-कनाडा मीटिंग से जुड़ी जानकारी उन्होंने ही दी थी. हालांकि, डेविड मॉरिसन यह नहीं बता पाए कि उन्हें अमित शाह को लेकर ये जानकारी कैसे मिली.
‘खालिस्तानी’ ट्रूडो की पूरी कारस्तानी, पढ़िए ‘दर्द’ लेकर लौटे उच्चायुक्त की आपबीती
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात