‘जितनी उम्र लिखी है…’, जान से मारने की धमकियों पर बोले बॉलीवुड स्टार सलमान खान
बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर के प्रमोशन के दौरान उनको लगातार मिल रही जान से मारने की धमकियों पर खुलकर बात की. जब इन धमकियों के बीच सुरक्षा को लेकर उनकी चिंताओं के बारे में सवाल पूछा गया, तो सलमान खान ने जवाब में कहा कि जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है.
सलमान ने कहा, “भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है” इसका मतलब ये है कि सलमान मानते हैं कि सब कुछ ईश्वर-अल्लाह की मर्जी है. जितनी उम्र उन्होंने लिखी है, उसे कोई छीन नहीं सकता.
सलमान ने सुरक्षा बढ़ने से पैदा होने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कहा कि कभी-कभी इतने लोगों के साथ घूमना ही इकलौती समस्या होती है. बता दें कि सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की तरफ से 12 अक्टूबर 2024 को NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी थी उनको Y+ सिक्योरिटी मिली हुई है. हर वक्त उनके साथ सुरक्षा का बड़ा घेरा साये की तरह चलता है. वहीं उनकी पर्सनल सिक्योरिटी भी साथ चलती है.
NDTV India – Latest
More Stories
NDTV की मुहिम: टूटे दरवाजे, बिखरी ईंटें, आंखों में लाचारी… बिल्डरों के सताए होम बायर्स को कब मिलेगा इंसाफ?
लालू ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम किया, अमित शाह का RJD पर निशाना
आज क्या बनाऊं: रात के खाने में झटपट ऐसे बनाएं व्रत स्टाइल मलाई कोफ्ता, नोट करें रेसिपी