जिस में किया काम उसी फिल्म के डायरेक्टर को नाना पाटेकर ने बताया  ‘बकवास आदमी’, बोले- ‘गदर’ हिट होने के बाद वह…​

 दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ के निर्देशक अनिल शर्मा को ‘बकवास आदमी’ कहा.

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वनवास’ के निर्देशक अनिल शर्मा को ‘बकवास आदमी’ कहा. पॉडकास्ट में नाना ने अनिल के बारे में मजेदार किस्से शेयर किए. पॉडकास्ट में नाना पाटेकर ने कई मजेदार बातें कीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म ‘वनवास’ के साथ ही निर्देशक से जुड़े कई किस्से शेयर किए. नाना पाटेकर से जब पूछा गया कि हर कोई उनके साथ काम करने से क्यों डरता है तो अभिनेता ने जवाब दिया, “अनिल शर्मा एक बकवास आदमी है. ‘गदर’ हिट होने के बाद वह मुझे हर दिन बताता था कि यह कहानी है, यही वह कहानी है, लेकिन कभी सामने नहीं आया.”

‘वनवास’ में ‘गदर’ एक्टर और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ नाना पाटेकर लीड रोल में हैं. फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘वनवास’ में एक पिता और पुत्र के बीच के बंधन को खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. मनोरंजन से भरपूर फिल्म में ड्रामा डाला गया है. फिल्म का निर्देशन और निर्माण ‘गदर’ फेम अनिल शर्मा ने किया है.

हाल ही में दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर ने बताया कि ‘वनवास’ में उनकी यात्रा यादगार रही है और उन्होंने फिल्म को अब तक की उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक कहा. नाना ने एक्स पर अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर कर यह बात कही.

पोस्टर में दिग्गज अभिनेता एक घाट पर बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने पैंट सूट पहन रखा है. पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “वनवास की पूरी यात्रा मेरे लिए बहुत ही यादगार रही. यह आज तक की मेरी सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है.” अनिल शर्मा ने 12 अक्टूबर को ‘वनवास’ अनाउंस की थी. इसे उन्होंने कलयुग का रामायण बताया था.

अनिल ने ‘वनवास’ के बारे में आईएएनएस से बात की और बताया कि ‘वनवास’ भावनाओं का गदर है. अनिल शर्मा द्वारा लिखित, निर्मित और निर्देशित ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 NDTV India – Latest 

Related Post