दीपिका पादुकोण का मेटर्निटी फोटोशूट सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उनके बच्चों को लेकर चर्चा शुरू कर दी.
बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें दीपिका का बेबी बंप देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने रणवीर के साथ अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कई मोनोक्रोमैटिक तस्वीरें पोस्ट कीं. तस्वीरों में वह अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. रणवीर भी अपनी पत्नी को गले लगाते हुए बेहद प्यार से पोज देते नजर आ रहे हैं. अपनी खूबसूरत केमिस्ट्री के साथ दीपिका का प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है. तस्वीरों में एक्ट्रेस को अलग-अलग आउटफिट पहने हुए देखा जा सकता है. फोटोज में उनके पति रणवीर सिंह के चेहरे पर भी पापा बनने की खुशी साफ देखी जा सकती है.
जैसे ही कपल ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की यूजर्स ने कमेंट की बरसात कर दी. लोग इसमें उनके जुड़वां बच्चों के बारे में बात करते नजर आए. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर प्यार और गुड विशेज की बाढ़ ला दी है. इस जोड़े ने अपने फैन्स को पहले ही यह दिखा दिया है कि वे माता-पिता के रूप में कितने अच्छे होंगे. इस बीच काम की बात करें तो दीपिका हाल ही में ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आई थीं. इस फिल्म ने दुनियाभर में 1041 करोड़ रुपये कमाए. इस फिल्म में दीपिका ने सुमति का किरदार निभाया है जो कि गर्भवती है.
इससे पहले दीपिका ‘फाइटर’ में एक पायलट के रोल में नजर आई थीं जो क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन से फाइटर पायलटों की टीम को बचाती है. उनकी ‘सिंघम अगेन’ पाइपलाइन में है. इसमें वह अपने पति रणवीर सिंह के साथ लेडी सुपर कॉप शक्ति शेट्टी का रोल निभाती नजर आएंगी. वहीं रणवीर अगली बार आदित्य धर की फिल्म में नजर आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
लेना है Juicer और Mixer Grinder? Flipkart पर 70% से ज्यादा मिल रहा है डिस्काउंट, तुरंत कर दें ऑर्डर
दांतों का पीलापन हटाने के लिए कमाल हैं ये 4 घरेलू नुस्खे, क्या 10 दिन में चमक सकते हैं आपके दांत?
अब दुबई में होगा कार्तिक आर्यन का आशियाना, प्रॉपर्टी कंपनी के बने ब्रांड एम्बेसडर