एक तरफ फैन्स को नागा चैतन्य और शोभिता धूलीपाला की शादी का इंतजार है तो वहीं दूसरी तरफ इससे पहले नागार्जुन ने अखिल की सगाई की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया.
अक्किनेनी परिवार ने खूबसूरत तस्वीरों की एक सीरीज के साथ अखिल अक्किनेनी और Zainab Ravdjee की सगाई की अनाउंसमेंट की. नागार्जुन ने एक बयान में शेयर किया कि परिवार अपने वेल विशर्स के साथ इसे शेयर करके बहुत खुश है. शादी की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं और हो सकता है कि इसकी अनाउंसमेंट भी अगले साल तक हो जाए. Zainab Ravdjee मुंबई में रहने वाली एक आर्टिस्ट हैं. लेकिन द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार उनका जन्म और परवरिश हैदराबाद में हुई.
कौन हैं जैनब रावजी ?
जैनब इंडस्ट्रियलिस्ट जुल्फी रावजी की बेटी हैं. वह एक इंडस्ट्रियलिस्ट हैं. जैनब के भाई जैन रावजी ZR रिन्यूएबल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करते हैं. जैनब की बात करें तो वो एक शानदार आर्टिस्ट हैं. 39 साल की जैनब ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को अपने कलेक्शन रिफ्लेक्शन के बारे में बताया जिसे 2012 में शोकेस किया गया था.
जैनब ने बताया, “इसका नाम रिफ्लेक्शन इसी कारण से रखा गया है. मैं अपने पिछले शो को याद कर रही हूं और इस शो के लिए इसे एक साथ रख रही हूं. यही कारण है कि आप पाएंगे कि पेंटिंग अलग-अलग इंस्पिरेशन से इंस्पायर्ड हैं.”
जैनब और अखिल कुछ साल पहले मिले और एक दूसरे को डेट करने लगे. अपनी सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए अखिल ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मुझे हमेशा के लिए मिल गया. यह अनाउंस करते हुए खुशी हो रही है कि जैनब रावजी और मैं खुशी-खुशी सगाई कर रहे हैं.”
इस बीच नागार्जुन ने कहा, “एक पिता के तौर पर मुझे यह देखकर बहुत खुशी होती है कि अखिल जैनब के साथ अपनी जिंदगी में यह अहम कदम उठा रहा है जो उसे खूबसूरती से पूरक बनाती है. जैनब की शालीनता, गर्मजोशी और आर्टिस्टिक फीलिंग ने असल में उसे हमारे परिवार का एक अद्भुत सदस्य बना दिया है. हम बेहद खुश हैं और दोनों परिवारों के साथ इस नए सफर का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं.” वर्कफ्रंट पर बात करें तो अखिल अक्किनेनी को आखिरी बार 2023 की फिल्म एजेंट में देखा गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
मोबाइल फोन पर बाबू-सोना से बात कर रहा था लड़का, तभी पीछे से फन फैलाए सांप ने कर दिया हमला, वीडियो देख छूटे लोगों के पसीने
बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे; जानिए किस गैंग ने किया हमला
सैफ अली खान के अस्पताल से घर लौटने पर खुश हुईं करिश्मा कपूर, यूं जाहिर की खुशी