नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (नयाल) के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया, “कॉमर्शियल फ्लाइटों के ऑपरेशन के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कैलिब्रेशन फ्लाइट का अप्रूवल DGCA ने कर दिया है. लगातार एक महीने तक रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइटें उड़ान भरेंगी.” (अरविंद उत्तम की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश के जेवर (Jewar Airport) में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. अगले साल यानी 2025 में 20 मार्च से 17 अप्रैल के बीच इस एयरपोर्ट पर ऑपरेशन शुरू हो जाएगा. पहले दिन 30 फ्लाइटें ऑपरेट होंगी. इनमें 25 डोमेस्टिक, 3 इंटरनेशनल और 2 कार्गो फ्लाइट हैं. 15 नवंबर से इस एयरपोर्ट के रनवे का ट्रायल भी शुरू होने जा रहा है. ट्रायल के दौरान रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइट उतारी जाएंगी.
नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिमिटेड (नयाल) के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया, “कॉमर्शियल फ्लाइटों के ऑपरेशन के लिए लाइसेंस प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कैलिब्रेशन फ्लाइट का अप्रूवल DGCA ने कर दिया है. लगातार एक महीने तक रनवे पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडिगो और अकासा के छोटे-बड़े सभी तरह की फ्लाइटें उड़ान भरेंगी.” उन्होंने कहा, ” इसका डेटा DGCA की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. 90 दिनों के अंदर उस डेटा पर अप्रूवल आ जाएगा. लाइसेंसिंग इस प्रोसेस की आखिरी कड़ी है. इसके बाद किसी भी एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन की परमिशन मिल जाती है.”
डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि अगर 20 दिसंबर तक लाइसेंस मिल जाता है, तो अगले साल 20 मार्च से ऑपरेशन शुरू किया जा सकता है. हमने जो फ्लाइट शेड्यूलिंग की है, उसमें 3 इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल है. पहले दिन इस एयरपोर्ट से 3 इंटरनेशनल फ्लाइटें यूरोप के लिए उड़ान भरेंगी. अभी तक आईटा से स्वीकृति नहीं मिली है. इसलिए अभी इंटरनेशनल फ्लाइट का नाम नहीं बताया जा सकता.
नयाल के CEO का कहना है कि औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. लैंडिंग सिस्टम का भी अप्रूवल आ चुका है. कैलिब्रेशन का भी अप्रूवल हो गया है. रनवे का अप्रूवल ऑलरेडी हो चुका है. अब कोई चीज बाकी नहीं रह गई है. फॉग सीजन 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक और कई बार 15 फरवरी तक रहता है. इसलिए ऑपरेशन की डेट मार्च में रखी गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस