Jodha Akbar Actress Ashwini Kalsekar : हिंदी और मराठी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस अश्विनी कालेस्कर फिल्मों में अपने कैरेक्टर रोल के लिए जानी जानी है. अश्विनी कोई भी रोल अपने हाथ में लेती हैं,
Jodha Akbar Actress Ashwini Kalsekar : हिंदी और मराठी सिनेमा की शानदार एक्ट्रेस अश्विनी कालेस्कर फिल्मों में अपने कैरेक्टर रोल के लिए जानी जानी है. अश्विनी कोई भी रोल अपने हाथ में लेती हैं, उसे बड़ी शिद्दत से करती है. अश्विनी ने साल 1996 में टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद अश्विनी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2013 में टीवी की क्वीन एकता कपूर के शो ‘जोधा अकबर’ में अश्विनी ने ‘महम अंगा’ का शानदार रोल प्ले किया था. इस शो से उन्हें खूब पहचान मिली. इस शो को 11 साल हो गए हैं आइए जानते हैं आज कैसी दिखती हैं, जोधा अकबर की ‘महम आंगा’.
बेहद रॉयल है अश्विनी का लाइफस्टाइल
अश्विनी आज भी बॉलीवुड फिल्म में एक्टिव है. अश्विनी खूबसूरती में किसी लीड एक्ट्रेस से कम नहीं है. अब जोधा अकबर की ‘महम अंगा’ अश्विनी के ट्रांफॉर्मेशन को देखने के बाद किसी को भी अचंभा हो सकता है. फिल्मों में सीनियर लेडी के रोल करने की वालीं अश्विनी असल में एक फैशनेबल और मॉडल टाइप लाइफस्टाइल को फॉलो करती हैं. यही कारण है कि उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है.
लुक में एक्ट्रेस को फेल करती हैं अश्विनी
अश्विनी कालेस्कर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरती के सबूत देती रहती हैं. कालेस्कर समय-समय पर अपने लुक बदलती दिखी हैं और अपने लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अश्विनी की पर्सनल लाइफ की बात कर तो एक्ट्रेस ने दो शादियां रचाई है. पहली शादी नितेश पांडे से 1998 में की और चार साल बाद ही तलाक हो गया. वहीं, तलाक के सात साल बाद अश्विनी ने पॉपुलर फिल्म एक्टर मुरली शर्मा को अपना हमसफर बनाया, जिसके साथ वह लाइफ खुशी-खुशी जी रही हैं. फिल्म गोलमाल 3 में अश्विनी को अपने पति मुरली के साथ देखा गया था.
सनी देओल की फिल्म से किया था डेब्यू
अश्विनी ने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्म की हैं, जिसमें रोहित शेट्टी की कॉमेडी ड्रामा गोलमाल फ्रेंचाइज भी शामिल है. साल 2003 में सनी देओल, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अश्विनी इन दिनों हालिया रिलीज फिल्म भूल भुलैया 3 में दिख रही हैं. इससे पहले उन्हें बीते महीने रिलीज हुई फिल्म विक्का विद्या का वो वाला वीडियो में भी देखा गया था.
NDTV India – Latest
More Stories
Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, आपके शहर में बढ़े या घटे दाम? फटाफट करें चेक
गोली से बचाने वाले ‘कमांडो’ के लिए ट्रंप ने खोला दिल, बनाया सीक्रेट सर्विस का मुखिया
Chhaava के पोस्टर में खौफनाक दिखे अक्षय खन्ना, औरगंजेब के लुक में पहचानना हुआ मुश्किल, जानें रिलीज डेट