सीरियल जोधा अकबर में रजत टोकस अकबर बने थे और उनके इस किरदार पर लोगों ने भर कर प्यार लुटाया था. लेकिन अब इतने साल बाद एक्टर को देख लोग हैरान रह गए हैं.
रजत टोकस टीवी इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम रहे हैं. रजत टोकस ने पृथ्वीराज चौहान और जोधा अकबर जैसे सुपरहिट शो किए हैं. हालांकि अब रजत टोकस एक्टिंग में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन उनके फैन्स उन्हें आज भी याद करते हैं. रजत टोकस ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने जो भी किरदार निभाए, उन पर खूब जंचे. रजत टोकस के फैन्स अब भी उन्हें पर्दे पर देखने को बेताब नजर आते हैं. अगर आप भी रजत टोकस के फैन हैं और काफी दिनों से उनकी कुछ खैर खबर नहीं मिली तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए रजत टोकस की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें लेकर आए हैं.
कुछ समय पहले रजत टोकस ने अपनी एक फोटो इंस्टा हैंडल पर शेयर की, जो फैन्स द्वारा खूब पसंद की गई. इस तस्वीर में रजत का लुक हैरान कर देने वाला था. रजत के चेहरे पर दाढ़ी मूंछ देखकर फैन्स उन्हें पहचान नहीं पा रहे, लेकिन उनकी मासूम सी स्माइल अब भी लोगों को उनका दीवाना बना रही है. इस फोटो में रजत नीले रंग की स्वेटशर्ट में दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कोई कैप्शन नहीं दिया है.
रजत की फोटो को देखने के बाद फैन्स ने ताबड़तोड़ रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘टचवुड स्माइल को नजर ना लगे’. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘आप वापस एक्टिंग में कब आएंगे. फैन्स आपको मिस कर रहे हैं’. वहीं एक अन्य ने लिखा है, ‘सर कैसे हैं आप’. बता दें रजत टोकस ने साल 2015 में अपनों लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सृष्टि नैयर से शादी कर ली थी, जिनके साथ वे खुशहाल शादीशुदा जीवन बिता रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस