भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में खुलेआम पैसे और अन्य सामान बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के संरक्षण में ये सब बांटा जा रहा है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश के लिए खतरनाक है.
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में ओछी राजनीति कर रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता पूरी तरह से यह जानते हैं कि वे चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए अब वे दिल्ली के लोगों को पैसे से खरीदने का प्रयास कर रहे हैं.
केजरीवाल ने लगाए भाजपा पर आरोप
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कई सवाल उठाए. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में खुलेआम पैसे और अन्य सामान बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस के संरक्षण में ये सब बांटा जा रहा है. भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये देश के लिए खतरनाक है.
दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि ये भाजपा के भ्रष्टाचार के पैसे बांटा जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा पैसे देगी, मगर अपना वोट मत देना. वोट अपनी मर्जी से देना. दिल्ली वासियों से अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा है कि भाजपा भ्रष्ट तरीक से चुनाव जीतने के प्रयास में हैं.
संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने शुक्रवार को इसे ‘शुद्ध राजनीति’ करार दिया. केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे खेद है कि व्यक्तिगत सुरक्षा का राजनीतिकरण किया गया है.”
इससे पहले आप प्रमुख द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को बृहस्पतिवार को उनकी कार पर हमला करने दिया था. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे को खारिज कर दिया.
वहीं इस के साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली की जनता से अपील करना चाहता हूं कि वोट हीरे से ज्यादा कीमती है. वह किसी हालत में मत बिकने देना. जो पैसे बांटे, जो कंबल बांटे, जो साड़ी बांटे, जो चादर बांटे, उसको तो कतई वोट मत देना. यह देश के गद्दार हैं. इनको इतना अहंकार हो गया है. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि अगर आम आदमी पार्टी का कोई कैंडिडेट पैसे, सामान बांटे, तो उसको वोट मत देना. हम देश बदलने के लिए सड़ी-गली व्यवस्था को बदलने के लिए काम कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 10 लोगों के दबे होने की आशंका; बचाव कार्य तेज
कौन है पंकित गोयल? जो बड़े-बड़े बॉलीवुड सितारों के घर का वास्तु करते हैं, फिर बताते हैं ऐसा उपाय, हिट हो जाती है फिल्में
चीन ने भारत के साथ शांति के लिए बढ़ाया एक और कदम, कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, डायरेक्ट फ्लाइट भी