जो सलमान खान और सनी देओल नहीं कर पाए साउथ के स्टार ने किया वो करिश्मा, 3 दिन में तोड़ा कमाई का ये रिकॉर्ड​

 फिल्म में अजीत, त्रिशा, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टीनू आनंद और रघु राम जैसे सितारे हैं. फिल्म एके उर्फ ​​रेड ड्रैगन नामक एक गैंगस्टर की कहानी है.

Good Bad Ugly Worldwide Box Office Collection Day 3: गुड बैड अग्ली ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अजित कुमार और त्रिशा कृष्णन की गुड बैड अग्ली ने दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. सैकनिल्क पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में दुनिया भर में 114.70 करोड़ रुपये कमाए हैं. ट्रेड वेबसाइट की रिपोर्ट के हिसाब से गुड बैड अग्ली ने तीन दिनों में भारत में 63.60 करोड़ रुपये की की और 74.70 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई की. 40 करोड़ रुपये के विदेशों से हुई कमाई के साथ फिल्म ने दुनिया भर में 114.70 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है. 

मौजूदा कलेक्शन के हिसाब से गुड बैड अग्ली 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है. इसने दूसरे दिन के आखिर तक माधा गज राजा और वीरा धीरा सूरा को पीछे छोड़ दिया है. अजीत की पिछली फिल्म विदामुयार्ची अपने लाइफटाइम में ₹135.65 करोड़ की वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ दूसरे नंबर पर है और ड्रैगन ₹150.52 करोड़ की कलेक्शन के साथ टॉप पर है. गुड बैड अग्ली जल्द ही इन दोनों को पछाड़कर टॉप पोजीशन पर पहुंच जाएगी.

शुक्रवार को गुड बैड अग्ली की रिपोर्ट ने फैन्स को शक में डाल दिया कि क्या फिल्म विदामुयार्ची की राह पर चलेगी और बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करेगी. लेकिन शनिवार की रिपोर्ट आशाजनक लग रही है और फिल्म अपने पहले वीकएंड तक अच्छी कमाई कर सकती है.

Good Bad Ugly

गुड बैड अग्ली में अजीत, त्रिशा, अर्जुन दास, सुनील, कार्तिकेय देव, प्रिया प्रकाश वारियर, प्रभु, प्रसन्ना, टीनू आनंद और रघु राम जैसे सितारे हैं. फिल्म एके उर्फ ​​रेड ड्रैगन नामक एक गैंगस्टर की कहानी है जो अपने बेटे की जान को खतरा होने पर अपने हिंसक तरीकों पर वापस लौटता है. माइथ्री मूवी मेकर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है और इसमें जीवी प्रकाश कुमार ने म्यूजिक दिया है.

 NDTV India – Latest