November 23, 2024
झारखंड की 43 सीटों पर कल वोटिंग, 31 विधानसभा सीटों पर भी होगा उपचुनाव, वायानाड में प्रियंका की परीक्षा

झारखंड की 43 सीटों पर कल वोटिंग, 31 विधानसभा सीटों पर भी होगा उपचुनाव, वायानाड में प्रियंका की परीक्षा​

झारखंड चुनाव के पहले फेज में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू की किस्मत का फैसला होना है.

झारखंड चुनाव के पहले फेज में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू की किस्मत का फैसला होना है.

झारखंड की 81 विधानसभा सीटों में से 43 सीटों पर बुधवार को पहले फेज के तहत वोटिंग होनी है. इसके साथ ही 10 राज्यों की 31 विधानसभा और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे. वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा डेब्यू करने जा रही हैं. बाकी 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें SC और 6 सीटें ST के लिए आरक्षित हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. झारखंड में दूसरे फेज की वोटिंग 20 नवंबर को होनी है.

झारखंड की 15 जिलों की 43 सीटों पर बुधवार को पहले दौर में वोटिंग होनी है. राज्य में 2.6 करोड़ वोटर हैं. पहले फेज में 683 कैंडिडेट ने नॉमिनेशन किया है. इसमें से 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी हैं. पहले फेज में कुल 235 कैंडिडेट करोड़पति हैं, जबकि 174 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं.

झारखंड में पहले चरण की वोटिंग कल, जानें बीजेपी के लिए कोल्हान जीतना क्यों जरूरी?

वोटिंग के लिए 29562 पोलिंग बूथ
बुधवार को जिन 43 सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें 17 जनरल, 20 ST और 6 SC सीटें हैं. राज्य में कुल 29562 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. यह पोलिंग बूथ 20,281 स्थानों पर हैं. इनमें से 5042 शहरी पोलिंग बूथ हैं. 24520 बूथ ग्रामीण इलाकों में हैं. इन 43 में से 29 सीटों को संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र घोषित किया गया है.

कितने वोटर्स?
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य की मतदाता सूची में युवा मतदाताओं की तादाद में काफी इजाफा हुआ है. 18-19 वर्ष की आयु के मतदाताओं की संख्या पिछले छह महीनों में 2.55 लाख बढ़ी है.

किन सीटों पर होनी है वोटिंग?
झारखंड में चतरा, सिमरिया, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगलसलाई, जमशेदपुर ईस्ट, जमशेदपुर वेस्ट, गढ़वा, भावनाथपुर, सिसई, गुमला, विशुनपुर, बरकट्ठा, बरही, हजारीबाग, तोरपा, खूंटी, कोडरमा, मनिका, लातेहार, लोहरदगा, पांकी,डाल्टेनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, बड़कागांव, तमाड़, रांची, हटिया, कांके, मांडर, खरसावां,सिमडेगा, कोलेबिरा, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर और चक्रधरपुर में चुनाव होने हैं.

किस पार्टी ने उतारे कितने उम्मीदवार?
झारखंड चुनाव के पहले फेज में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 36, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 23 , कांग्रेस ने 17, बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 7, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 5, जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 2 उम्मीदवार उतारे हैं. AJSU ने 4, LJPRB ने 1 उम्मीदवार उतारे हैं. कुल मिलाकर NDA के 43 और INDIA अलायंस के 45 कैंडिडेट हैं. इसके साथ ही 158 निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव लड़ रहे हैं.

झारखंड चुनाव को इन तीखे बयानों ने बनाया दिलचस्प, बता रहे चुनावी हवा किस ओर…

इन VIP कैंडिडेट की किस्मत का होगा फैसला
झारखंड चुनाव के पहले फेज में पूर्व सीएम चंपाई सोरेन सहित उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, रघुवर दास की बहू पूर्णिमा साहू की किस्मत का फैसला होना है.

झारखंड की हॉट सीटें
सरायकेला: चंपई सोरेन सरायकेला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. झारखंड चुनाव से पहले अगस्त में चंपई सोरेन को हेमंत सोरेन से बगावत करने के बाद बीजेपी में शामिल किया गया था. 2005 से चंपई सोरेन यहां से लगातार विधायक रहे हैं. इससे पहले वे जेएमएम के टिकट पर जीतते आए हैं और इस बार बीजेपी के साथ हैं.

जगन्नाथपुर: यहां पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी और बीजेपी उम्मीदवार गीता कोड़ा का कांग्रेस नेता सोना राम सिंकू से मुकाबला है. रांची सीट पर 1996 से विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह) के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा की मौजूदा राज्यसभा सांसद महुआ माजी हैं.

जमशेदपुर पूर्व: इस सीट से कांग्रेस के अजॉय कुमार का मुकाबला पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास की बहू और बीजेपी उम्मीदवार पूर्णिमा दास से है. अजॉय कुमार पहले पुलिस अधिकारी रह चुके हैं.

अजित पवार का नया दांव, बीजेपी और शिवसेना के लिए कितना बड़ा झटका

जमशेदपुर पश्चिम: यहां से कांग्रेस के बन्ना गुप्ता का सामना जदयू नेता सरयू राय से है. बन्ना गुप्ता मंत्री रहे हैं. जबकि सरयू राय सरयू रॉय ने जदयू का बड़ा नाम है. सरयू राय ने 2019 के चुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुबर दास को हराया भी था.

घाटशिला: इस बार घाटशिला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को टिकट देकर मुकाबले को रोचक कर दिया है. यहां उनके सामने JMM उम्मीदवार के तौर पर राज्य के जल संसाधन मंत्री रामदास सोरेन हैं. रामदास अब तक यहां के पांच बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. इनमें दो बार वे विजयी हुए हैं.

रांची: पहले फेज में झारखंड की राजधानी रांची में BJP और JMM के बीच कांटे की टक्कर है. यहां 1997 से BJP को जीत दिला रहे रहे सीपी सिंह और JMM से राज्यसभा सांसद महुआ माजी आमने-सामने हैं. 2019 में सीपी सिंह ने महुआ को 5,904 वोट से हराया था.

किन राज्यों की कितनी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव?
बुधवार को मध्य प्रदेश की 2, बिहार की 4, राजस्थान की 7, असम की 5, मेघालय की 1, गुजरात की 1, छत्तीसगढ़ की 1, पश्चिम बंगाल की 6, कर्नाटक की 3 और केरल की 1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं. इसके साथ ही केरल की वायानाड लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है. वहीं, सिक्किम की 2 सीटों पर 30 अक्टूबर को ही सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (SKM) के दोनों प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया था.

-राजस्थान की झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर सीट पर उपचुनाव होना है.
– बिहार के रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज और तरारी विधानसभा सीट पर भी वोटिंग होगी.
– मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर सीट पर भी वोट डाले जाएंगे.
-छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण, गुजरात की वाव, मेघालय की गाम्बेग्रे और केरल की चेलाक्कारा सीट पर वोटिंग है.
-कर्नाटक के चन्नपटना, शिग्गांव और संदूर में उपचुनाव है.
-असम की बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव और सिदली में वोट डाले जाएंगे.
-पश्चिम बंगाल की सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट में भी वोटिंग है.

झारखंड में पहले चरण में किन सीटों पर लगा है दांव, किसके बीच है टक्कर

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.