IED Blast in Chaibasa: झारखंड के चाईबासा में शनिवार को नक्सलियों के IED ब्लास्ट में एक जवान के शहीद होने की खबर सामने आई है. इस ब्लास्ट में एक जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए.
IED Blast in Chaibasa: झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी मौजूदगी का अहसास कराया है. शनिवार को यहां IED ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गए. जबकि एक बुरी तरह से जख्मी हो गए. आईईडी ब्लास्ट में जख्मी हुए जवान को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. शहीद हुए जवान की पहचान झारखंड जगुआर के सुनील धान के रूप में हुई है.
जराईकेला थाना क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्र में हुआ ब्लास्ट
मिली जानकारी के अनुसार चाईबासा के सारंडा के छोटा नागरा एवं जराईकेला थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी लगा रखे थे. शनिवार को नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा 203 बटालियन और झारखंड जगुआर के एक-एक जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए.
दो जवान हुए जख्मी, एक रांची लाते समय हुए शहीद
जख्मी जवानों की पहचान कोबरा 203 बटालियन के 1 एचसी/आर ओ विष्णु सैनी और झारखंड जगुआर के सुनील धान के रूप में हुई. पुलिस बल के द्वारा हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक चिकित्सा हेतु दोनों घायल जवाब को रांची लाया जा रहा है. लेकिन रास्ते में ही झारखण्ड जगुआर के जवान सुनील धान शहीद हो गए.
NDTV India – Latest