कोयला घोटाले के 17वें केस में दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया.
झारखंड कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में सभी आरोपी दोषी करार दिए गए हैं. अब इस मामले में 7 अक्टूबर को अदालत की तरफ से सजा सुनाई जाएगी. कोयला घोटाले के 17वें केस में दिल्ली की राउस एवेन्यू अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी ठहराया. इस मामले में जिन्हें दोषी करार दिया गया है उनमें एक कंपनी Rungta Project Ltd. कंपनी के मालिक आरएस रूंगटा, संजय रूंगटा शामिल है. इसके अलावा टीएम अच्यातुन और शंभूनाथ शामिल हैं
दरअसल ये मामला झारखंड के Hutar Sector C और Hurilong Coal के कोयला ब्लॉक आवंटन से जुड़ा हुआ है. जांच में पता चला कि कोयला मंत्रालय को कंपनी की क्षमता और जमीन से जुड़ी गलत जानकारी दी गई. इस मामले में 7 अक्टूबर को सजा सुनाई जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
32 फिल्मों में किया काम, 15 की उम्र में छोड़ा सिनेमा, 5 बार हुईं फेल, फिर बनी IAS अफसर…इस बच्ची को पहचाना?
साइबर क्राइम के खिलाफ गुजरात पुलिस को बड़ी सफलता, 15 दिनों में 12 मामले सुलझाए
कश्मीर मामले पर अब तुर्किए बनना चाहता है ‘चौधरी’, राष्ट्रपति एर्दोगन ने दिया बड़ा बयान