आदिवासी रिजर्व 43 में से 20 सीटों पर पिछली बार यानी 2019 विधानसभा चुनाव से 3% तक ज्यादा वोटिंग हुई है. यही वोट तय करेगा कि सरकार किसकी बनेगी. मतदान में आधी आबादी की ज्यादा भागीदारी से ये साफ संकेत मिलता है कि 23 नवंबर को जो भी नतीजे आएंगे, उसमें महिला मतदाताओं की भूमिका ही निर्णायक रहने वाली है.
झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly Elections 2024) की कुल 81 में 43 सीटों पर पहले फेज में वोटिंग हो चुकी है. इनमें अनुसूचित जनजाति (ST) और अनुसूचित जाति (SC) की 26 सीटें हैं. वोटिंग 13 नवंबर को हुई थी. कुल 66.18% वोटिंग हुई. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार वोटर टर्नआउट काफी बढ़ा है. रिजर्व सीटों पर इस बार 77% तक वोट डाले गए. जिन 26 रिजर्व सीटों पर वोटिंग हुई थी. उनमें से 21 सीटें INDIA अलायंस के पास है. झारखंड में INDIA का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) कर रही है. वहीं, 5 रिजर्व सीटें अभी NDA के पास हैं. इन सीटों पर पुरुष मतदाताओं के मुकाबले आदिवासी और महिला मतदाताओं ने ज्यादा वोट किया है. जनरल कैटेगरी की सीटों पर भी महिला वोटर्स ने ज्यादा वोट किया.
झारखंड में कुल 2.58 करोड़ वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 1.30 करोड़ है, जबकि महिला वोटरों की संख्या 1.27 करोड़ है. आइए समझते हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में आदिवासी और महिला मतदाताओं का बढ़चढ़कर हिस्सा लेना क्या संकेत दे रहा है? महिलाओं की ज्यादा भागीदारी NDA और INDIA में से किसके लिए गुड न्यूज है और किसके लिए बैड न्यूज:-
चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, पहले फेज की वोटिंग में ST के लिए आरक्षित सीट खरसावां ने रिकार्ड बनाया है. यहां 79.11% वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर घाटशिला है. यहां 75.85% वोट डाले गए. खास बात रही कि आदिवासी रिजर्व 43 में से 20 सीटों पर पिछली बार यानी 2019 विधानसभा चुनाव से 3% तक ज्यादा वोटिंग हुई है. यही वोट तय करेगा कि सरकार किसकी बनेगी. इन सीटों पर महिलाओं ने ज्यादा वोटिंग की है.
मतदान में आधी आबादी की ज्यादा भागीदारी से ये साफ संकेत मिलता है कि 23 नवंबर को जो भी नतीजे आएंगे, उसमें महिला मतदाताओं की भूमिका ही निर्णायक रहने वाली है.
झारखंड में पहले फेज की वोटिंग (प्रतिशत में)
2019 के चुनाव में पहले फेज में इन 43 सीटों पर कुल 63.9% वोटिंग हुई थी. इस बार 66.6% मतदान हुआ है. यानी वोटर टर्नआउट में 2.7% का इजाफा हुआ है. 17 जनरल सीटों पर पिछले इलेक्शन में 61.7% वोटिंग हुई थी. इस बार 63.8% मतदान हुआ. यानी वोटिंग पर्सेंटेज में 2.1% की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह SC के लिए रिजर्व 6 सीटों पर 2019 में 62.7% मतदान हुआ था. लेकिन 2024 के चुनाव में इन 6 सीटों पर 65.2% वोटिंग हुई. यानी वोटर टर्नआउट 2.5% बढ़ गया. 20 ST सीटों पर पिछले इलेक्शन में 67.1% वोटिंग हुई थी. इस बार 70.9% वोटिंग हुई है. इन सीटों पर 3.8% वोटर टर्नआउट बढ़ा है.
महिलाओं की कितनी बढ़ी भागीदारी
पहले फेज में 43 सीटों पर हुई वोटिंग में कुल 64.3% पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. जबकि इन्हीं सीटों पर कुल 69% महिलाओं ने मतदान किया. इसी तरह 17 सामान्य सीटों पर 66.6% महिला मतदाताओं ने वोटिंग की, जबकि इन सीटों पर 61.1% पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. 6 SC सीटों पर 62.1% पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला. वहीं, इन सीटों पर 68.4% महिला मतदाताओं ने वोट डाला है. 20 ST सीटों पर कुल 61.1% पुरुषों ने वोट डाला है. जबकि इन सीटों पर 66.6% महिला वोटर्स ने वोट दिया है.
आदिवासी सीटों पर वोटिंग बढ़ने का क्या है मतलब?
आदिवासी सीटों पर वोटिंग बढ़ने का मतलब है कि उन सीटों पर एंटी इनकंबेंसी ज्यादा है. हालांकि, किसी भी सीट पर 65% से कम वोटिंग नहीं है. इसलिए ये एंटी इनकंबेंसी किस हद तक है ये अभी कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आदिवासी सीटों पर ज्यादा वोटिंग NDA के लिए गुड न्यूज हो सकती है.
NDTV India – Latest
More Stories
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ
उत्तर प्रदेश एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 4 बदमाश ढेर
करण वीर के ट्रॉफी जीतने पर इस एक्स बिग बॉस विनर को हुई सबसे ज्यादा खुशी, बोलीं- रिकॉर्ड तोड़ दिया