गोड्डा में आरजेडी उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल से 19867 वोटों से आगे हैं. कोडरमा में आरजेडी नेता सुभाष प्रसाद यादव बीजेपी की मौजूदा विधायक नीरा यादव से 3,471 वोटों से आगे चल रहे हैं.
झारखंड विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है. दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल केवल 6 सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है और इन 6 में से पांच सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. देवघर में आरजेडी के उम्मीदवार सुरेश पासवान 19581 वोटों से आगे चल रहे हैं और यहां से बीजेपी के मौजूदा विधायक नारायण दास को टक्कर दे रहे हैं.
गोड्डा में आरजेडी उम्मीदवार संजय प्रसाद यादव भाजपा विधायक अमित कुमार मंडल से 19867 वोटों से आगे हैं. कोडरमा में आरजेडी नेता सुभाष प्रसाद यादव बीजेपी की मौजूदा विधायक नीरा यादव से 3,471 वोटों से आगे चल रहे हैं. आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी सहयोगियों में से एक माने जाने वाले यादव को हाल ही में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी.
आरजेडी प्रत्याशी नरेश प्रसाद सिंह भाजपा के बिश्रामपुर विधायक रामचन्द्र चंद्रवंशी से 5,159 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं आरजेडी के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह यादव भी हुसैनाबाद सीट से बीजेपी के मौजूदा विधायक कमलेश कुमार सिंह से 8,213 वोटों से आगे चल रहे हैं. हालांकि, पार्टी की उम्मीदवार रशमी प्रकाश, चतरा से 3,776 वोटों से पीछे चल रही हैं.
NDTV India – Latest