March 16, 2025
झील में मिला 130 साल पहले डूबे मालवाहक जहाज का मलबा, जानें कहां और कैसे हुआ था हादसा ?

झील में मिला 130 साल पहले डूबे मालवाहक जहाज का मलबा, जानें कहां और कैसे हुआ था हादसा ?​

ट लेक्स शिपव्रेक हिस्टोरिकल सोसाइटी (GLSHS) ने दावा किया कि उन्होंने 2024 की गर्मियों में अपने शोध पोत पर सोनिक तकनीक से वेस्टर्न रिजर्व के अवशेषों की खोज की थी.

ट लेक्स शिपव्रेक हिस्टोरिकल सोसाइटी (GLSHS) ने दावा किया कि उन्होंने 2024 की गर्मियों में अपने शोध पोत पर सोनिक तकनीक से वेस्टर्न रिजर्व के अवशेषों की खोज की थी.

दुनिया में कई रहस्यभरी चीजें हैं, जिनका धीरे-धीरे पता चल रहा है. खोजकर्ता अपनी खोज में लगे हुए हैं और दुनिया के सामने सालों पुरानी चीजों को ढूंढकर पेश कर रहे हैं. अब खोजकर्ताओं के हाथ 130 साल पहले लेक सुपीरियर में पलटे एक मालवाहक जहाज का मलबा हाथ लगा है. मरीन सोनिक टेक्नोलॉजी साइड-स्कैन सोनार की मदद से यह खोज संभव हो सकी है. ग्रेट लेक्स शिपव्रेक हिस्टोरिकल सोसाइटी (GLSHS) ने दावा किया कि उन्होंने 2024 की गर्मियों में अपने शोध पोत पर सोनिक टेक्नोलॉजी से वेस्टर्न रिजर्व के मलबे की खोज की थी. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न रिजर्व, ग्रेट लेक्स पर चलने वाले पहले मालवाहक जहाजों में से एक था, जो पूरी तरह से स्टील से बना था.

कब हुई थी ये घटना? (Cargo Ship That Sank Almost 130 Years Ago)
झील के आसपास संचालित वाहनों की तैनाती से जहाज के मलबे की पहचान की पुष्टि हुई, जिससे पता चला कि जहाज 30 अगस्त 1892 को दो भागों में टूट कर बिखर गया था. इस दुखद घटना में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा था और 27 यात्रियों ने अपनी जान गंवा दी थी. इसमें जहाज का मालिक पीटर मिन्च का परिवार भी शामिल था, जो अपनी पत्नी और बच्चों संग समर वेकेशन पर गए थे. ‘इनलैंड ग्रेहाउंड’ के नाम से मशहूर 300 फुट (91 मीटर) का यह मालवाहक जहाज अपनी स्पीड के लिए जाना जाता था और माना जाता था कि यह उस समय का सबसे तेज और सुरक्षित जहाज था.

कैसे हुआ था हादसा? (Cargo Ship Sank Incident)
गौरतलब है कि 30 अगस्त 1982 को मिशिगन और कनाडा के बीच लेक सुपीरियर पर व्हाइटफिश खाड़ी में प्रवेश करते वक्त जहाज को एक बड़े तूफान का सामना करना पड़ा. तूफान की वजह से जहाज समुद्र में काफी ऊपर उछला और दो टुकड़ों में टूटकर डूब गया. वेस्टर्न रिजर्व जहाज डूबने के बारे में विस्कॉन्सिन मरीन हिस्टोरिकल सोसायटी की रिपोर्ट ने बताया, जहाज का पतवार तूफान का झुकाव और घुमाव झेल नहीं पाया होगा, क्योंकि उस समय स्टील से बने जहाज नए-नए थे. अगस्त महीने के आखिरी में ग्रेट लेक्स के पानी का तापमान (16 डिग्री सेल्सियस) से कम था, जिससे स्टील का यह जहाज पार नहीं पा सका.

मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस था जहाज? (Cargo Ship The Inland Greyhound)
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना में बचने वाले व्हील्समैन हैरी डब्ल्यू. स्टीवर्ट एकमात्र व्यक्ति थे, जो अपनी लाइफबोट के पलट जाने के बाद 1.6 किलोमीटर तैरकर किनारे तक पहुंचे थे. GLSHS खोजकर्ताओं ने जुलाई में मिशिगन के ऊपरी प्रायद्वीप के पास वेस्टर्न रिजर्व का पता लगाया था, जो 132 सालों से छिपा हुआ था. GLSHS के मुताबिक, वेस्टर्न रिजर्व एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस जहाज था, क्योंकि उस समय तक ज्यादातर जहाज लकड़ी से बनते थे. GLSHS के कार्यकारी निदेशक ब्रूस लिन ने कहा, ‘झील पर सबसे सुरक्षित माना जाने वाला यह जहाज हमारे लिए इस इतिहास को जीवित रखने जैसा है’. गौरतलब है कि 1700 के दशक से अब तक हजारों जहाज ग्रेट लेक्स में समा चुके हैं, जिनमें सबसे पॉपुलर जहाज एडमंड फिट्जगेराल्ड था, जो नवंबर 1975 में वेस्टर्न रिजर्व से लगभग 100 मील (160 किलोमीटर) दूर एक तूफान में फंसने के बाद व्हाइटफिश प्वाइंट के पास डूब गया था, इसमें सवार सभी लोग मारे गए थे.

ये Video भी देखें:

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.